झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

पूजा सिंघल प्रकरणः प्रेम प्रकाश की जुबान खुली तो नपेंगे कई ब्यूरोक्रेट्स, 6 ठिकानों पर रेड - रांची न्यूज

पूजा सिंघल प्रकरण को लेकर ईडी की कार्रवाई जारी है. रांची में बुधवार देर रात तक ईडी ने राजनीतिक गलियारों में ऊंची पहुंच रखने वाले प्रेम प्रकाश से पूछताछ की. माना जा रहा है कि इस पूछताछ के बाद कई बड़े खुलासे हो सकते हैं.

ED raids on 6 locations of Prem Prakash in ranchi
prem prakash

By

Published : May 26, 2022, 7:37 AM IST

Updated : May 26, 2022, 9:22 AM IST

रांचीः झारखंड में सत्ता के गलियारे में ऊंची पहुंच रखने वाले प्रेम प्रकाश अब ईडी के रडार पर हैं. घर में हो रही छापेमारी की सूचना मिलने पर फरार होने की कोशिश करने वाले प्रेम प्रकाश को ईडी की टीम ने भागने का मौका नहीं दिया. बुधवार की शाम 7 बजे के करीब ईडी ने प्रेम प्रकाश से पूछताछ शुरू की जो रात के एक बजे तक चलती रही. वहीं आज भी ईडी की टीम लालपुर स्थित बिल्डर मनोज सिंह के घर पर रेड कर रही है. प्रेम प्रकाश से मामला जुड़ा है.


करोड़ों के निवेश के दस्तावेज मिलेःप्रेम प्रकाश के ठिकानों से ईडी को करोड़ों रुपए के निवेश के दस्तावेज मिले हैं. दरअसल वर्तमान समय में प्रेम प्रकाश झारखंड के सबसे बड़े पावर ब्रोकर माने जाते हैं. आईएएस हो या आईपीएस किसी भी अधिकारी का तबादला उनकी सहमति के बगैर नहीं होता था. बड़े-बड़े टेंडर को मैनेज करने के लिए भी झारखंड के कारोबारी प्रेम प्रकाश से संपर्क करते थे. जानकारी के अनुसार इसी की बदौलत प्रेम प्रकाश ने अकूत संपत्ति जमा की है.

बड़े खुलासे की उम्मीदःसीआरपीएफ की उपस्थिति में ईडी की टीम ने प्रेम प्रकाश से घंटों पूछताछ की. आज भी यह सिलसिला जारी रहेगा. प्रेम प्रकाश के ठिकानों पर ईडी की रेड से झारखंड के आईएएस, आईपीएस, बड़े बिल्डर, शराब माफिया और दूसरे अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है. प्रेम प्रकाश की जुबान अगर खुलती है तब कई बड़े लोग फंसेंगे. प्रेम प्रकाश के अलग-अलग ठिकानों पर हर दिन बड़े अधिकारियों का आना जाना लगा रहता था. मिली जानकारी के अनुसार ईडी की टीम ने कई सीसीटीवी के डीवीआर भी जब्त किए हैं. पिछले एक महीने के दौरान प्रेम प्रकाश के कार्यालय और घर में क्या गतिविधियां थी इससे उसकी जानकारी मिल पाएगी.

रात एक बजे हुई करीबी बिल्डर के यहां भी रेडःवहीं दूसरी तरफ प्रेम प्रकाश के मामले को लेकर ईडी के बाद इनकम टैक्स की टीम भी अलर्ट मोड में है, एक तरफ जहां आधी रात तक ईडी प्रेम प्रकाश के घर पर मिले कागजातों को खंगाल रही थी. वहीं दूसरी तरफ इनकम टैक्स की टीम रांची के लालपुर क्षेत्र में होटल लैंडमार्क समीप राज गर्ल्स हॉस्टल के पास बिल्डर मनोज सिंह पर दबिश दे रही थी. बताया जा रहा है कि बिल्डर मनोज सिंह प्रेम प्रकाश के करीबी हैं. पूरा मामला मनी लाउंड्रिंग में चल रहे ईडी की कार्रवाई से जुड़ा हुआ है. ईडी की टीम आयकर के अधिकारियों के साथ मिलकर इस मामले में तह तक जाने की कोशिश में जुटी हुई है. बिल्डर मनोज सिंह को गृह सचिव के बहनोई निशित केसरी का करीबी भी बताया जा रहा है. आज सुबह भी इनकम टैक्स की कार्रवाई जारी है.

कंबोडिया का कछुआ
कंबोडिया कछुआ मिलाः माना जाता है कि घर मे कछुआ रखने से भाग्योदय होता है, प्रेम प्रकाश ने भी अपने घर में प्रतिबंधित कंबोडिया का स्टार कछुआ रखा हुआ था. ईडी की टीम ने छापेमारी के दौरान एक कंबोडियाई कछुआ प्रेम प्रकाश के घर से बरामद किया है. भारत में वन्य जीव अधिनियम 1972 की अनुसूची 4 के तहत कछुआ संरक्षित है. इसमें छह माह तक की सजा का प्रावधान है. ईडी की टीम ने बरामद कछुए को वन विभाग के हवाले कर दिया है. माना जा रहा है कि इस मामले में भी प्रेम प्रकाश पर एक प्राथमिकी दर्ज की जाएगी.
Last Updated : May 26, 2022, 9:22 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details