रांची: झारखंड में सत्ता के गलियारे के चर्चित नाम रहे प्रेम प्रकाश के यहां बुधवार की शाम ईडी ने दबिश दी है. प्रेम प्रकाश मिड डे मील के लिए अंडा की सप्लाई किया करते थे. इसके बाद उनकी करीबी कई आईएएस अधिकारियों से हो गई. वर्तमान सरकार में ट्रांसफर पोस्टिंग कराने वाले बड़े चेहरे के तौर पर प्रेम प्रकाश की पहचान थी. बुधवार की शाम रांची के हरमू स्थित आवास और वसुंधरा गार्डन स्थित फ्लैट में ईडी की टीम पहुंच कर छापेमारी कर रही है.
प्रेम प्रकाश झारखंड के सत्ता के गलियारे में पीपी के नाम से जाने जाते हैं. कहा जाता है कि सरकार की तरफ से होने वाले हर ट्रांसफर पोस्टिंग में उनकी सहमति होती है, बिना सहमति के कोई भी तबादला नहीं हो सकता है. भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने प्रेम प्रकाश को लेकर हाल में ही कई ट्वीट किए थे. वहीं, विधायक सरयू राय ने भी प्रेम प्रकाश की तस्वीर ट्विटर पर डालते हुए यह लिखा था कि यह शख्स कौन है, क्या आप सब इसे पहचानते है, इसकी सत्ता के गलियारों में खूब चलती है.