रांचीः अवैध खनन के मामले में झारखंड सहित कई राज्यों में ईडी ने बड़ी कार्रवाई की है. झारखंड, बिहार, राजस्थान, हरियाणा, पश्चिम बंगाल और एनसीआर के 18 जगहों पर ईडी ने एक साथ छापेमारी शुरू की है. रांची में आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल के सरकारी आवास और उनके पति के आवास सहित कई जगह पर ईडी की रेड जारी है. व्यवसायी अमित अग्रवाल के भी कई ठिकानों पर छापेमारी हो रही है. खबर है कि ईडी की टीम दिल्ली से आई है.
ईडी की छापेमारी में धनकुबेर निकलीं IAS पूजा सिंघल, करोड़ों रुपए गिनने के लिए मंगाई गईं मशीनें
रांची में कई जगहों पर ईडी की रेड चल रही है. बताया जा रहा है कि अवैध खनन को लेकर यह छापेमारी की जा रही है.
कहां-कहां हो रहा रेडःपंचवटी रेसीडेंसी, ब्लॉक नंबर9, चांदनी चौक हरिओम टावर, नई बिल्डिंग, लालपुर, पल्स हॉस्पिटल, बरियातू, आईएस पूजा सिंघल के सरकारी आवास में छापेमारी चल रही है. ईडी के रेड कई महत्वपूर्ण दस्तावेज हाथ लगे हैं. ईडी सूत्रों के अनुसार यह रेड देर रात तक चल सकती है. फिलहाल कौन कौन से दस्तावेज हाथ लगे हैं इसका खुलासा नहीं हो पाया है. हालांकि कहा जा रहा है किपूजा सिंघल के एक घर से करोड़ों रुपए बरामद हुए हैं. इसकी गिनती के लिए 16 मशीनें मंगाई गईं हैं. वहीं ईडी रेड को लेकर सांसद निशिकांत दुबे ने भी ट्वीट किया.