झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

सीएम हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा से ईडी ने की पूछताछ, अवैध खनन के खुल रहे राज - रांची न्यूज

सीएम हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा ईडी की रिमांड में है. ईडी लगातार उनसे पूछताछ कर रही है. ईडी के सवालों से कई बार पंकज मिश्रा असहज हो गए.

MLA  representative of CM Hemant Soren
MLA representative of CM Hemant Soren

By

Published : Jul 21, 2022, 10:32 PM IST

रांचीः सीएम हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा से ईडी ने रिमांड पर लेने के बाद गुरुवार को दिन भर पूछताछ की. गौरतलब है कि अवैध खनन और टेंडर मैनेज करने से जुड़े केस में गिरफ्तारी के बाद ईडी ने पंकज मिश्रा को छह दिनों की रिमांड पर लिया है. रिमांड की अवधि गुरुवार से शुरू हुई है.


200 एकड़ से अधिक की जमीन खरीद के पहलूओं पर जांचःईडी की टीम ने गुरुवार की सुबह 10 बजे से पंकज मिश्रा से पूछताछ शुरू की. ईडी के सवालों की वजह से मिश्रा असहज नजर आए. ईडी को अंदेशा है कि हाल के दिनों में अवैध खनन समेत कई अन्य तरह के अवैध कारोबार को संरक्षण देकर पंकज मिश्रा ने अकेले ही 100 करोड़ से अधिक की अवैध कमाई की है. वहीं अंदेशा है कि एक दिन में वह 40 लाख से अधिक की अवैध कमाई करते थे. ईडी के अधिकारियों के मुताबिक, पंकज मिश्रा के पास कमाई का कोई वैध स्रोत नहीं है. ईडी के द्वारा आय से जुड़े सवालों में मिश्रा फंसते नजर आए. ईडी को जानकारी मिली है कि पंकज मिश्रा ने साहिबगंज से कटिहार के बीच बन रहे पुल के अगल बगल के रास्ते में तकरीबन 200 एकड़ जमीन की खरीद की है. इस मामले में भी मिश्रा से पूछताछ की गई.


साहिबगंज से भी गायब हुए दाहू और बच्चूःईडी ने 8 जुलाई की छापेमारी के बाद 14 जुलाई से दाहू यादव और बच्चू यादव से पूछताछ शुरू की थी. 18 जुलाई तक दोनों कई बार ईडी के समक्ष हाजिर हुए थे, लेकिन 19 जुलाई को जिस दिन पंकज मिश्रा ईडी के समक्ष हाजिर हुए, उसी दिन दाहू यादव ने अपने वकील के मार्फत खबर भिजवा दी थी कि वह एजेंसी के समक्ष हाजिर नहीं हो सकते. दाहू ने तब अपनी मां की बीमारी का हवाला दिया था. हालांकि बाद में दाहू की पड़ताल ईडी ने करवायी तब पता चला कि वह साहिबगंज में भी नहीं है. ईडी दोनों के बारे में जानकारियां जुटा रही है

शाम में हुआ मेडिकल टेस्टःवहीं रिमांड के पहले दिन दिनभर कीपूछताछ के बाद गुरुवार की देर शाम पंकज मिश्रा की मेडिकल जांच सदर अस्पताल के डॉक्टरों के द्वारा कराई गई. जांच रिपोर्ट सामान्य आया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details