झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

सुमन और दोनो डीएमओ से हुई पूछताछ, पूजा सिंघल की तबीयत ने डाला जांच में व्यवधान - रांची न्यूज

ईडी ने बुधवार को सीए सुमन और दोनों डीएमओ से पूछताछ की है. इसके साथ ही आईएएस पूजा सिंघल से भी पूछताछ की गई. लेकिन पूजा सिंघल की तबीयत खराब हो गई, जिसके बाद उनसे पूछताछ रोकनी पड़ी.

ED questioned CA Suman
सीए सुमन और दोनों डीएमओ से हुई पूछताछ

By

Published : May 18, 2022, 10:36 PM IST

रांचीःआईएएस पूजा सिंघल प्रकरण में हर दिन नये खुलासे हो रहे है. मनरेगा घोटाले से लेकर खनन विभाग की अवैध कमाई और उसके निवेश को लेकर रोजाना नई बातें सामने आ रही हैं. बुधवार को ईडी कार्यालय में पूजा सिंघल, सीए सुमन कुमार और डीएमओ कृष्णचंद्र किस्कू और प्रमोद कुमार साह से पूछताछ हुई. हालांकि, पूजा सिंघल की तबीयत खराब होने की वजह से लंबी पूछताछ नहीं हो पायी. पूजा सिंघल की शिकायत के बाद सदर अस्पताल के मेडिकल अफसर डॉ डीएन सरस्वती को जांच के लिए बुलाना पड़ा. डॉक्टर ने पूजा सिंघल को दो घंटे तक आराम करने की सलाह दी. इसके बाद ईडी को पूछताछ रोकनी पड़ी.

यह भी पढ़ेंःईडी की पूछताछ का बढ़ा दायरा, पूजा सिंघल के करीबी खनन अधिकारी तलब


पूजा सिंघल की मनी लाउंड्रिंग के साथ साथ सुमन कुमार के अचल संपत्ति की जांच ईडी कर रही है. ईडी की टीम ने बुधवार को सुमन के भाई पवन कुमार को भी पूछताछ के लिए बुलाया था. देर शाम 5.30 बजे तक ईडी कार्यालय में सभी से पूछताछ की गई. बैंक आफ इंडिया के लोन राशि की मनी लाउंड्रिंग के मामले में ईडी ने जैन समाज से जुड़े ट्रस्ट के विनय सरावगी का बयान लिया.

मिली जानकारी के अनुसार ज्ञान सरावगी ने जैन ट्रस्ट से जुड़ी जमीन की खरीद के लिए पैसे ट्रांसफर किए थे. हालांकि, बाद में जमीन की खरीद बिक्री नहीं हुई. इस मामले में जानकारी जुटाने को लेकर ईडी ने विनय सरावगी को बुलाया था. विनय सरावगी से करीब दो घंटे तक ईडी ने उनका बयान दर्ज किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details