झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

आईएएस पूजा सिंघल प्रकरणः प्रेम प्रकाश को फिर ईडी ने किया तलब, पूछताछ जारी - झारखंड न्यूज

रांची में मनी लाउंड्रिंग मामले को लेकर ईडी की जांच जारी है. आज भी प्रेम प्रकाश को ईडी ने बुलाया है. उससे पूछताछ की जा रही है.

ED investigation continues
ED investigation continues

By

Published : Jun 13, 2022, 2:25 PM IST

रांचीः मनी लाउंड्रिंग मामले में आईएएस अफसर पूजा सिंघल की गिरफ्तारी के बाद अलग-अलग लोगों से पूछताछ का दौर अबतक जारी है. आज फिर प्रेम प्रकाश को ईडी ने तलब किया है. उनसे पूछताछ चल रही है. पिछले दिनों प्रेम प्रकाश के कई ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी की थी. हालांकि अबतक उसे गिरफ्तार नहीं किया गया है. लेकिन हर दो-एक दिन के भीतर ईडी के दफ्तर में उनकी हाजिरी लग रही है.

चर्चा है कि प्रेम प्रकाश उर्फ पीपी ने ईडी के सामने कई राज खोले हैं. उन्हीं कड़ियों को जोड़ने की कवायद चल रही है. बताया जाता है कि प्रेम प्रकाश एक लाइजनर है. उसकी पहुंच कई बड़े अधिकारियों तक रही है. मनी लाउंड्रिंग में मामले में फिलहाल पूजा सिंघल और उनके सीए सुमन कुमार सलाखों के पीछे हैं. इस मामले में अब तक कई जिलों के खनन पदाधिकारी से पूछताछ की जा चुकी है. इस मामले में अबतक चार बार रेड किया जा चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details