रांचीः मनी लाउंड्रिंग मामले में आईएएस अफसर पूजा सिंघल की गिरफ्तारी के बाद अलग-अलग लोगों से पूछताछ का दौर अबतक जारी है. आज फिर प्रेम प्रकाश को ईडी ने तलब किया है. उनसे पूछताछ चल रही है. पिछले दिनों प्रेम प्रकाश के कई ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी की थी. हालांकि अबतक उसे गिरफ्तार नहीं किया गया है. लेकिन हर दो-एक दिन के भीतर ईडी के दफ्तर में उनकी हाजिरी लग रही है.
आईएएस पूजा सिंघल प्रकरणः प्रेम प्रकाश को फिर ईडी ने किया तलब, पूछताछ जारी - झारखंड न्यूज
रांची में मनी लाउंड्रिंग मामले को लेकर ईडी की जांच जारी है. आज भी प्रेम प्रकाश को ईडी ने बुलाया है. उससे पूछताछ की जा रही है.
ED investigation continues
चर्चा है कि प्रेम प्रकाश उर्फ पीपी ने ईडी के सामने कई राज खोले हैं. उन्हीं कड़ियों को जोड़ने की कवायद चल रही है. बताया जाता है कि प्रेम प्रकाश एक लाइजनर है. उसकी पहुंच कई बड़े अधिकारियों तक रही है. मनी लाउंड्रिंग में मामले में फिलहाल पूजा सिंघल और उनके सीए सुमन कुमार सलाखों के पीछे हैं. इस मामले में अब तक कई जिलों के खनन पदाधिकारी से पूछताछ की जा चुकी है. इस मामले में अबतक चार बार रेड किया जा चुका है.