रांचीःराजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की मुश्किलें दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं. रांची के डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी के मामले में लालू प्रसाद यादव के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एक और नया केस दर्ज किया है. इससे पहले भी ईडी ने दो मामलों में पीएमएलए एक्ट के तहत केस दर्ज किया था.
यह भी पढ़ेंःदांत दर्द ठीक होने के बावजूद होली में पुआ पकवान से दूर रहेंगे लालू, जानें वजह
डोरंडा कोषागार से निकासी के मामले में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव सहित चारा घोटाले के अन्य सजायाफ्ता के खिलाफ ईडी ने नया केस दर्ज किया है. 139 करोड़ की डोरंडा ट्रेजरी से अवैध निकासी के मामले में लालू प्रसाद सहित अन्य आरोपियों को कोर्ट ने दोषी करार देते हुए पांच साल जेल की सजा सुनाई है. सीबीआई कोर्ट के फैसले के आधार पर ईडी ने इस संबंध में प्रिवेंशन आफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट की संगत धाराओं के तहत नया केस दर्ज किया है. सूत्रों ने बताया कि इस मामले में वैसे लोगों को भी जांच के दायरे में रखा गया है, जिनकी मृत्यु ट्रायल के दौरान हो गई थी. जिन आरोपियों की मौत ट्रायल के दौरान हो गई थी, उनके परिजनों की 1990 के बाद अर्जित संपत्ति और आय के स्रोतों की जानकारी ली जाएगी.
पिछले माह ईडी ने चारा घोटाला के दो अन्य कांडों में मामला दर्ज किया था. दुमका कोषागार से निकासी के मामले मे लालू प्रसाद सहित 19 लोगों को ईडी ने आरोपी बनाया था. वहीं, दुमका कोषागार से ही निकासी के दूसरे मामले में आरोपियों के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया गया था.