झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

IPS प्रिया दुबे और उनके पति की संपत्ति जब्त, ED ने 8 साल पुराने मामले में की कार्रवाई

ईडी ने कार्रवाई करते हुए IPS प्रिया दुबे और उनके पति की संपत्ति जब्त कर ली है. प्रिया दुबे झारखंड कैडर की आईपीएस अधिकारी हैं और फिलहाल झारखंड पुलिस की आईजी प्रशिक्षण हैं. जबकि उनके पति संतोष कुमार दुबे आरपीएफ डीआईजी के पद पर हैं.

ED attaches assets of IPS Priya Dubey
ED attaches assets of IPS Priya Dubey

By

Published : Dec 28, 2021, 7:27 PM IST

रांची:ईडी ने कार्रवाई करते हुए IPS प्रिया दुबे और उनके पति की संपत्ति जब्त कर ली है.झारखंड कैडर की आईपीएस अधिकारी और फिलहाल झारखंड पुलिस की आईजी प्रशिक्षण प्रिया दुबे और उनके पति आरपीएफ डीआईजी संतोष कुमार दुबे के खिलाफ ईडी ने बड़ी करवाई की है. उनकी रांची और दिल्ली में 1.46 करोड़ की अचल संपत्ति ईडी ने जब्त कर ली है.



प्रिवेंशन ऑफ करप्शन एक्ट के तहत करवाई
ईडी की प्रिया दुबे पर कार्रवाई सीबीआई में प्रिवेंशन ऑफ करप्शन एक्ट के तहत दर्ज केस के आधार पर की गई है. इसके अलावा अलग से मनी लाउंड्रिंग के मामले की जांच करते हुए, इस मामले में कार्रवाई की गई है. ईडी ने संतोष कुमार दुबे, प्रिया दूबे और दूसरे के नाम पर खरीदी गई संपत्ति को जब्त किया है.

ये भी पढ़ें:आईजी प्रिया दुबे पहुंची गिरिडीह, नक्सल-अपराध की स्थिति का लिया जायजा

रांची के अशोक नगर स्थित जमीन भी जब्त
ईडी ने प्रिया दुबे और उनके पति के रांची के पॉश इलाके अशोक नगर में 30 लाख में खरीदी गई एक भूखंड, दिल्ली के डिफेंस कॉलोनी में 3 कमर्शियल शॉप और एक फ्लैट जिसकी कीमत 72 लाख 40 हजार आंकी गई है को जब्त किया है. वहीं, रांची में एक में 43 लाख 85 हजार 400 रुपये में ग्रीन व्यू हाइट्स में खरीदी गई फ्लैट को भी जब्त किया है.

क्या है मामला
सीबीआई ने 10 जुलाई 2013 को आरपीएफ के तत्कालीन कमांडेंट संतोष कुमार दुबे और अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया था. सीबीआई ने प्रिया दुबे और संतोष कुमार दुबे की 1998 से 2013 के बीच अर्जित सैलरी और दूसरे स्रोतों से होने वाली आय की जानकारी जुटायी थी. जांच में यह बात आई थी कि ज्ञात स्रोत से 1 करोड़ 57 लाख 27 हजार की आय दोनों ने की थी, लेकिन उनके पास से 2.65 करोड़ की संपत्ति मिली. सीबीआई ने पाया था कि दोनों पदाधिकारियों ने पद पर रहते हुए अपने आय से 1.48 करोड़ अधिक की कमाई की. सीबीआई ने जांच में पाया था कि भ्रष्ट और गलत तरीकों से यह आमदनी की गई है. सीबीआई की जांच में आए तथ्यों के आधार पर सीबीआई ने इस मामले में मनी लाउंड्रिंग की धाराओं के तहत केस दर्ज किया था.

पत्नी और पिता के नाम पर संतोष दुबे ने खरीदारी थी संपत्ति
ईडी के अधिकारियों के मुताबिक, जांच में यह बात सामने आयी है कि संतोष कुमार दुबे ने अपनी पत्नी प्रिया दूबे और पिता शंकर दयाल दुबे के नाम पर अधिकांश अचल संपत्ति की खरीद की थी. अवैध तरीके से अर्जित संपत्ति को भी गलत तरीके से अपनी आय के स्रोत के तौर पर बताया गया है. ईडी के अधिकारियों के मुताबिक, इस संबंध में आगे की जांच चल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details