झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

केंद्रीय बजट 2020: झारखंड की उम्मीदें, अर्थशास्त्री हरिश्वर दयाल से खास बातचीत - Harishwar Dayal Jharkhand

झारखंड के अर्थशास्त्री हरिश्वर दयाल ने केंद्रीय बजट 2020 को लेकर तमाम सेक्टर पर अपनी राय जाहिर की है. मंदी और महंगाई के बीच आम लोग और उद्योगपति वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से आस लगाए बैठे हैं.

केंद्रीय बजट 2020
अर्थशास्त्री हरिश्वर दयाल

By

Published : Jan 31, 2020, 7:15 PM IST

Updated : Jan 31, 2020, 11:10 PM IST

रांचीः आर्थिक मंदी, बढ़ती महंगाई और बेरोजगार की चिंता के बीच केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एक फरवरी को बजट पेश करेंगी. इस बजट पर झारखंड सहित देशभर की निगाहें टिकी है. जब अर्थव्यवस्था के तमाम आंकड़े सुस्ती की ओर इशारा कर रहे हों और जीडीपी विकास दर के एक दशक के निचले स्तर पर जाने का अनुमान हो, ऐसी स्थिति में बजट कैसा रहेगा ये बड़ा सवाल है? झारखंड के अर्थशास्त्री हरिश्वर दयाल ने केंद्रीय बजट 2020 को लेकर ईटीवी भारत के वरिष्ठ सहयोगी राजेश सिंह से एक्सक्लूसिव बात की. उन्होंने तमाम सेक्टर पर अपनी राय जाहिर की और कहा कि निवेश बढ़ाकर रोजगार सृजन किया जा सकता है. इसके साथ ही करों में राहत की उम्मीद भी की जा सकती है.

अर्थशास्त्री हरिश्वर दयाल से बातचीत

ये भी पढ़ें-बजट 2020: महिलाओं की उम्मीदें, कहा- बजट में महिलाओं को मिले प्राथमिकता

Last Updated : Jan 31, 2020, 11:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details