रांचीः जिले में इस बार दुर्गा पूजा समितियों द्वारा पंडालों को खासतौर पर पर्यावरण के दृष्टिकोण से इको फ्रेंडली बनाया गया है. शहर के पंच मंदिर हरमू दुर्गा पूजा समिति ने काल्पनिक मंदिर का निर्माण किया है जिसका थीम है अर्थ ग्लोब. जिसमें ग्लोब के अंदर प्रवेश होकर लोग मुख्य पूजा स्थल तक पहुंचेंगे. पंडाल की कलाकृति काफी सराहनीय है पूरे पंडाल में सिर्फ लकड़ी बांस रूबी और कपड़ा का यूज किया गया है जो पूरी तरह से इको फ्रेंडली है.
रांची में दुर्गा पूजा की धूम, इको फ्रेंडली पंडाल में शहरवासी करेंगे माता के दर्शन - विनस क्लब के पूजा पंडाल
राजधानी रांची में दुर्गा पूजा धूमधाम से मनाया जा रहा है. पूजा पंडालों की खूबसूरती भी देखते ही बन रही है. वहीं, पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए पूजा पंडालों को इको फ्रेंडली भी बनाया गया है. इसे लेकर ईटीवी भारत की टीम ने पूजा समिति सदस्यों और दर्शकों से बातें की.
रांची में दुर्गा पूजा पंडाल
वहीं, बरियातू स्थित विनस क्लब के पूजा पंडाल की भी अलग और आकर्षक थीम है. क्लब के सदस्यों ने इस साल नारी शक्ति के थीम पर पूजा पंडाल का निर्माण करवाया है. जहां मधुबनी पेंटिंग के जरिए पंडालों में कलाकृतियां बनाई गई है. वहीं, कपड़ों की कतरन के जरिए पंडाल को इको फ्रेंडली बनाने की कोशिश की गई है.