रांची: आगामी लोकसभा चुनाव में राज्य के दागी अफसरों को चुनाव के काम से दूर रखना होगा. यह हिदायत चुनाव आयोग की तरफ से दी गई है. आयोग ने इस संबंध में झारखंड के मुख्य सचिव और डीजीपी को पत्र भेजा है.चुनाव आयोग के पत्र में जिक्र है कि वैसे किसी भी पुलिसकर्मी या पुलिस अफसर को चुनाव संबंधी कार्यों से दूर रखना है जिनके खिलाफ कोई आपराधिक मामला दर्ज हो. या कोर्ट में मामला लंबित हो.
चुनाव आयोग का पत्र
चुनाव आयोग के पत्र में यह भी जिक्र है कि चुनाव आयोग के द्वारा यदि किसी अधिकारी को पूर्व में गड़बड़ी या चुनाव कार्य में कोताही का दोषी पाया गया हो, या चुनाव संबंधी कोई अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई है, उसे भी चुनाव कार्य से दूर रखना होगा.