झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

चुनाव आयोग का प्रशासन को निर्देश, दागी अफसरों को आगामी लोकसभा चुनाव से रखें दूर - डीजीपी डीके पांडेय

चुनाव आयोग की तरफ से कहा गया है कि आगामी लोकसभा चुनाव में राज्य के दागी अफसरों को चुनाव के काम से दूर रखना होगा. आयोग ने इस संबंध में झारखंड के मुख्य सचिव और डीजीपी को पत्र भेजा है. वैसे पुलिसकर्मी या पुलिस अफसर को चुनाव संबंधी कार्यों से दूर रखना है जिनके खिलाफ कोई आपराधिक मामला दर्ज हो. या कोर्ट में मामला लंबित हो.

झारखंड निर्वाचन आयोग

By

Published : Feb 21, 2019, 8:11 AM IST

रांची: आगामी लोकसभा चुनाव में राज्य के दागी अफसरों को चुनाव के काम से दूर रखना होगा. यह हिदायत चुनाव आयोग की तरफ से दी गई है. आयोग ने इस संबंध में झारखंड के मुख्य सचिव और डीजीपी को पत्र भेजा है.चुनाव आयोग के पत्र में जिक्र है कि वैसे किसी भी पुलिसकर्मी या पुलिस अफसर को चुनाव संबंधी कार्यों से दूर रखना है जिनके खिलाफ कोई आपराधिक मामला दर्ज हो. या कोर्ट में मामला लंबित हो.

चुनाव आयोग का पत्र
चुनाव आयोग के पत्र में यह भी जिक्र है कि चुनाव आयोग के द्वारा यदि किसी अधिकारी को पूर्व में गड़बड़ी या चुनाव कार्य में कोताही का दोषी पाया गया हो, या चुनाव संबंधी कोई अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई है, उसे भी चुनाव कार्य से दूर रखना होगा.

ये भी पढ़ें-DSP किशोर कुमार रजक को शोकॉज, FB पोस्ट में सरकार पर लगाए थे गंभीर आरोप

22 फरवरी को दिल्ली में बैठक
22 फरवरी को दिल्ली में होने वाली लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर बैठक होने वाली है. इस बैठक में झारखंड के मुख्य सचिव, गृह सचिव और डीजीपी शामिल होंगे. इस बैठक में तीनों को झारखंड में लोकसभा चुनाव को लेकर की गई तैयारियों का ब्यौरा देना है. उसमें दागी अफसरों का भी मामला शामिल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details