झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

21 सितंबर को ईस्टर्न रीजनल पुलिस कोऑर्डिनेशन की बैठक, झारखंड समेत पांच राज्यों के डीजीपी होंगे शामिल - jharkhand police headquarter

21 सितंबर को ईस्टर्न रीजनल पुलिस कोऑर्डिनेशन की बैठक(Eastern Regional Police Coordination meeting) होगी. जिसमें झारखंड समेत 5 राज्यों के डीजीपी शामिल होंगे. बैठक में नक्सली और आपराधिक गिरोह से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा की जाएगी.

Eastern Regional Police Coordination meeting
Eastern Regional Police Coordination meeting

By

Published : Sep 20, 2022, 1:20 PM IST

रांचीः झारखंड समेत पांच राज्यों के डीजीपी एक साथ बैठकर अपने-अपने राज्यों के सीमावर्ती इलाकों में सक्रिय नक्सलियों और संगठित आपराधिक गिरोहों के खिलाफ चल रही कार्रवाई और हो चुकी कार्रवाई को लेकर मंथन करेंगे(Eastern Regional Police Coordination meeting ). 21 सितंबर को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और छत्तीसगढ़ के डीजीपी ईस्टर्न रीजनल पुलिस कोऑर्डिनेशन की बैठक में हिस्सा लेंगे.

बिहार के डीजीपी करेंगे अध्यक्षताःईस्टर्न रीजनल पुलिस कोऑर्डिनेशन की बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 21 सितंबर की सुबह 11:00 बजे से होगी. बैठक की अध्यक्षता बिहार के डीजीपी एसके सिंघल करेंगे. बैठक में सभी राज्यों के एडीजी अभियान, एडीजी मुख्यालय, आईजी अभियान, आईजी सीआईडी और आईजी स्पेशल ब्रांच भी शामिल होंगे.

नक्सल सहित तमाम मुद्दों पर होगी चर्चाःझारखंड पुलिस मुख्यालय की तरफ से बैठक का एजेंडा तैयार कर लिया गया है. इससे पहले कोऑर्डिनेशन कमेटी की तरफ से पांचों राज्यों को मीटिंग का एजेंडा भी भेजा गया था. पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार मीटिंग का एजेंडा मुख्य रूप से खुफिया सूचनाओं का आदान-प्रदान करना, सीमावर्ती जिलों में नक्सलियों के खिलाफ बड़ा अभियान चलाना तो है ही. साथ-साथ मादक पदार्थों की तस्करी और गौ तस्करी के साथ-साथ संगठित आपराधिक गिरोहों पर भी नकेल कसना है.

मीटिंग में वांटेड नक्सलियों और अपराधियों की लिस्ट का भी पांचों राज्यों की पुलिस आदान प्रदान करेगी. दरअसल झारखंड के कई मोस्ट वांटेड नक्सली और अपराधी दूसरे राज्यों में शरण लेकर वहां से आपराधिक वारदातों को अंजाम देते हैं. ऐसे में उनकी गिरफ्तारी के लिए भी कोऑर्डिनेशन बैठक में चर्चा की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details