रांची: नेशनल नियोनाटोलॉजी फोरम(National Neonatology Forum) की तरफ से 15 सितबंर से लेकर 18 सितंबर तक ईस्ट जोन नियोकॉन कॉन्फ्रेंस 2022 का आयोजन(East Zone Neocon Conference 2022 in Ranchi) किया जा रहा है. जिसकी थीम है हर एक न्यू बॉर्न काउंट्स. इस कार्यक्रम में एनएनएफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सिद्धार्थ राम व सचिव डॉ दिनेश तोमर विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित रहेंगे. वहीं झारखंड, बिहार,ओडिशा, बंगाल और नॉर्थ ईस्ट के नवजात शिशु रोग विशेषज्ञ अपने अनुभव साझा करेंगे. आइएमए परिसर में आयोजित प्रेसवार्ता में आयोजन समिति के सचिव डॉ. राजेश कुमार ने यह जानकारी दी.
रांची में ईस्ट जोन नियोकॉन कॉन्फ्रेंस 2022 का आयोजन, जुटेंगे देशभर के 400 से अधिक नवजात शिशु रोग विशेषज्ञ - ranchi news
रांची में आज से देश भर के जाने माने न्यू बॉर्न चाइल्ड स्पेशलिस्ट जुटेंगे. वो यहां ईस्ट जोन नियोकॉन कॉन्फ्रेंस 2022(East Zone Neocon Conference 2022) में शामिल होंगे. कॉन्फ्रेंस में डॉक्टर अपने अनुभव साझा करेंगे.
शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. श्याम सिडाना ने कहा कि 15 सितंबर को रानी हॉस्पिटल में इनवेसिव वेंटिलेशन का वर्कशॉप होगा और 16 सितंबर को नॉन इनवेसिव वेंटिलेशन का वर्कशॉप रिम्स रांची में आयोजित की गई है. 17 एवं 18 सितंबर को दो दिवसीय कॉन्फ्रेंस रांची रेलवे स्टेशन स्थित होटल बीएनआर चाणक्या में आयोजित किया जायेगा. जिसमें नवजात शिशु संबंधित सभी तरह की बीमारियों के विषय में देश विदेश के जाने माने शिशु रोग विशेषज्ञ व्याख्यान देंगे तथा अपने अनुभवों को साझा करेंगे. इस दौरान नवजात शिशु के जन्म के समय की दिक्कतें, उसकी रोकथाम एवं अन्य संबंधित दिक्कतों पर विस्तृत रुप से जानकारी देंगे.
शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. राजेश ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि इस वर्कशॉप में देश के अलग-अलग हिस्सों से नियोनाटोलॉजिस्ट्स (नवजात शिशु रोक विशेषज्ञ) शिरकत करेंगे और विभिन्न विषयों पर अपना व्याख्यान(neonatologist in ranchi) देंगे. साथ ही इनवेसिव वेंटिलेशन और नॉन इनवेसिव वेंटिलेशन पर हैंड्स ऑन ट्रेनिंग भी प्रदान की जायेगी. इस कॉन्फ्रेंस में राज्य सहित देश के विभिन्न हिस्सों से करीब 400 डेलीगेट्स के भाग लेने की संभावना है. इस मौके पर डॉ अजीत सहाय, डॉ. आशुतोष त्रिपाठी समेत अन्य डॉक्टर्स मौजूद थे.