रांची: राजधानी के मेन रोड में 1 सितंबर से ई-रिक्शा को बैन किए जाने के मामले पर ई-रिक्शा चालक संघ ने शनिवार को ट्रैफिक एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग से उनके कार्यालय में मुलाकात की. ई रिक्शा चालक संघ ने अपनी समस्याओं को ट्रैफिक एसपी के सामने रखा. हालांकि अब तक इस पर कोई हल नहीं निकल पाया है.
ऐसे में ई-रिक्शा चालक संघ ने निर्णय लिया है कि रविवार को बैठक कर वह आगे के आंदोलन की रूपरेखा तैयार करेंगे. रिक्शा चालक संघ के अध्यक्ष शकील का कहना है कि निगम के फरमान के बाद सैकड़ों परिवार बेरोजगार हो जाएंगे, जिसकी वजह से हजारों लोग दाने-दाने को मोहताज होंगे. ऐसे में जिला प्रशासन को आने वाले त्योहारों को ध्यान में रखते हुए उनकी समस्याओं का निदान करना चाहिए.