रांची: कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन के दौरान सामान्य ओपीडी सेवा न चलने की वजह से मरीजों की परेशानी बढ़ गई है. इसे देखते हुए रिम्स प्रबंधन ने e-OPD सेवा मुहैया कराने का निर्णय लिया है.
रिम्स प्रशासन ने ई-ओपीडी सेवा शुरू करने के लिए टॉल फ्री नंबर और व्हाट्सएप नंबर जारी किया है. टॉल फ्री नं. है. 18003457056 और वाट्सअप नंबर 9431787461, 9431763648, 9431534107 है. ई-ओपीडी सेवा लेने वाले मरीज फोन के माध्यम से अपनी समस्या सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक बता सकते हैं. इसके बाद बीमारी के अनुसार संबंधित डॉक्टर मरीज को व्हाट्सएप पर चिकित्सा परामर्श देंगे.
ये भी पढ़ें-बॉलीवुड अभिनेता परेश रावल भी झारखंड के साइबर अपराधियों के चक्कर में फंसे, पुलिस से मांगी मदद