रांचीः झारखंड सरकार का ई कल्याण स्कॉलरशिप का पोर्टल बंद हो चुका है. इस कारण बड़ी संख्या में छात्र स्कॉलरशिप से वंचित हो गए हैं. खासकर B.Ed के सत्र 2020-22 में जिन विद्यार्थियों ने नामांकन कराया है. उनकी परेशानियां बढ़ गईं हैं.
ये भी पढ़ें-बीएयू में कृषि प्रसार संबंधी पांच दिवसीय प्रशिक्षण की शुरुआत, ऑनलाइन हुआ कार्यक्रम
आर्थिक रूप से बढ़ी परेशानियां
आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों के लिए झारखंड सरकार की ओर से दी जाने वाली ई कल्याण स्कॉलरशिप फिलहाल बंद कर दी गईं हैं. इससे जुड़े पोर्टल भी पिछले 3 महीने से बंद हैं और इससे लाभ लेने वाले विद्यार्थियों की परेशानियां बढ़ गईं हैं. जानकारी के मुताबिक सबसे ज्यादा प्रभावित B.Ed के सत्र 2020-22 में जिन विद्यार्थियों ने नामांकन लिया है, उनकी परेशानियां बढ़ गईं हैं. इन सभी ने सरकार के जेसीईसीई पोर्टल के माध्यम से नामांकन कराया है. इनमें से अधिकतर विद्यार्थी अल्पसंख्यक वर्ग से हैं.