झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

डीवीसी की बकाया राशि की किस्त होगी कम, आखिर कैसे, पढ़ें रिपोर्ट - बिजली वितरण निगम की खबर

कोरोना संकट की वजह से वित्तीय परेशानी झेल रहे झारखंड के लिए यह खबर सुकून देने वाली है. डीवीसी ने बिजली वितरण निगम के पास अपने कुल बकाये की राशि में कमी करने पर सहमति दी है.

dvc deducted amount of electricity bill in ranchi
बिजली के खंभे

By

Published : Jan 6, 2021, 10:05 AM IST

रांची: दामोदर घाटी निगम (डीवीसी) ने बिजली वितरण निगम के पास अपने कुल बकाया राशि में से 1619.42 करोड़ रुपये कम करने पर सहमति दे दी है. इससे पहले डीवीसी की पूर्व में दावेदारी 5608.32 करोड़ रुपये थी. इसमें 1619.42 करोड़ रुपये को लेकर लेकर विवाद था. इस सहमति के बाद अब झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड पर डीवीसी का कुल बकाया 3988.90 करोड़ हो गया है.

इसमें से पूर्ववर्ती रघुवर सरकार के समय हुए समझौते के तहत 1417.50 करोड़ रुपये पहले ही आरबीआई से झारखंड सरकार के खाते से निकाले जा चुके हैं. इसको लेकर काफी विवाद भी हुआ था. इस राशि को घटाने के बाद डीवीसी का कुल बकाया 2571.40 करोड़ बचा हुआ है. इस माह अगली किस्त काटने के लिए केंद्रीय ऊर्जा मंत्रालय ने पहले ही राज्य सरकार को सूचित भी कर दिया है.

ये भी पढ़े-अपराध पर राजनीतिः JMM बुधवार को फूंकेगा भाजपा का पुतला, राजभवन के सामने BJP का धरना

एक किस्त वसूलने के बाद शेष राशि को तीन किस्त में वसूला जाना था. जनवरी 2021 में दूसरी किस्त के तहत 1470.50 करोड़ की वसूली होनी थी लेकिन कुल बकाया राशि में से 1619.42 करोड़ कम होने से अब किस्त की राशि भी कम हो जाएगी. दरअसल जिस 1619.42 करोड़ को लेकर विवाद की बात हो रही है, यह मामला अपीलेट ट्रिब्यूनल में है. जब तक यहां कोई फैसला नहीं होता तब तक डीवीसी के कुल बकाया राशि में से इस राशि को हटा दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details