झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

Jharkhand assembly winter session: बीजेपी विधायकों ने सदन के बाहर किया प्रदर्शन, कहा- जनता की समस्याओं का हो समाधान

झारखंड विधानसभा शीतकालीन सत्र के चौथे दिन भी बीजेपी विधायकों का हंगामा जारी रहा. जनता की समस्याओं को लेकर बीजेपी विधायकों ने सदन के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. विधायक अमित मंडल ने अंगिका को राजभाषा में जोड़ने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. वहीं अमर बाउरी और अपर्णा सेन गुप्ता ने भी अपने क्षेत्र की समस्याओं को लेकर विरोध प्रदर्शन किया.

Jharkhand assembly winter session
बीजेपी विधायकों का प्रदर्शन

By

Published : Dec 21, 2021, 1:24 PM IST

Updated : Dec 21, 2021, 1:33 PM IST

रांची: झारखंड विधानसभा शीतकालीन सत्र के चौथे दिन सदन के बाहर और अंदर जनता से जुड़े कई मुद्दों को लेकर पक्ष और विपक्ष आमने-सामने नजर आए. बीजेपी विधायकों ने जेपीएससी समेत कई मुद्दों को लेकर सदन के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. बीजेपी विधायकों ने कहा कि जनता से जुड़े सभी मुद्दों को सदन में उठाया जाएगा.


इसे भी पढ़ें: Jharkhand Assembly Winter Session: झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र का चौथा दिन



बीजेपी विधायक अमित मंडल ने अंगिका को राजभाषा में जोड़ने की मांग को लेकर सदन के बाहर प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा कि सदन के अंदर इस मुद्दों को लेकर जब आवाज उठाई गई तो सरकार की ओर से जवाब आया कि जनगणना में यह नहीं पता चल पाया है कि इसको बोलने वाले कितने प्रतिशत लोग हैं. लेकिन अब यह सवाल उठने लगा है कि जब झारखंड राज्य में दो-तीन भाषाओं को राजभाषा का दर्जा दिया गया तो ऐसे में इसे एसएससी और जेटेट परीक्षाओं से क्यों हटा दिया गया है. अमित मंडल ने कहा कि अंगिका को जोड़ने की मांग को लेकर सदन से बाहर तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा और जब तक यह मांग पूरी नहीं होती है आगे भी आंदोलन किया जाएगा.

बीजेपी विधायकों ने किया विरोध प्रदर्शन

बीजेपी विधायकों ने उठाया अलग-अलग मुद्दा


वहीं बीजेपी के विधायक अमर कुमार बाउरी ने अपने क्षेत्र से जुड़े पेयजल आपूर्ति मामले को लेकर सदन के बाहर प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा कि 2008 से ही पेयजल की योजना बनकर तैयार है. लेकिन अब तक जलापूर्ति नहीं की जा रही है. केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी योजना हर घर नल जल के तहत सभी घरों में पानी पहुंचाना है. वहीं विधायक अपर्णा सेन गुप्ता ने अपने क्षेत्र से जुड़े बिजली आपूर्ति के मामले को लेकर सदन के बाहर प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा कि निरसा क्षेत्र में लगभग 8 घंटे बिजली नहीं रहती है. ऐसे में इससे जुड़े कई क्षेत्र प्रभावित होते हैं. सरकार क्षेत्र में बिजली आपूर्ति नियमित रूप से करे.

Last Updated : Dec 21, 2021, 1:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details