झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

कोरोना आपदा को रांची रेल मंडल ने अवसर में किया तब्दील, 27 ट्रेनों के सामान्य कोच को एलएचबी कोच में बदला - CPRO Nishant Kumar

कोरोना आपदा को अवसर में बदलते हुए रांची रेल मंडल ने अपने 27 ट्रेनों के सामान्य कोच को एलएचबी कोच में तब्दील कर दिया है. रेल मंडल की इस उपलब्धि से आम यात्रियों को फायदा हो रहा है. इसके अतिरिक्त कोरोना के कारण बंद किए गए ट्रेनों में से 60 जोड़ी गाड़ियों का परिचालन शुरू हो गया है.

Ranchi Railway Division
रांची रेल मंडल

By

Published : Jun 25, 2022, 11:12 AM IST

Updated : Jun 25, 2022, 3:28 PM IST

रांची:कोरोना आपदा से जहां पूरा विश्व परेशान था और उससे निकलने के उपाय खोजे जा रहे थे. उसी समय कुछ संगठनों, संस्थानों और व्यक्तियों ने इस आपदा को अवसर में परिवर्तित करके दिखाया. रांची रेल मंडल ने भी ऐसा ही कारनामा दिखाते हुए अपने 27 ट्रेनों के सामान्य कोच को एलएचबी कोच में तब्दील कर दिया. रेल मंडल के इस कारनामे से रेलवे को जहां फायदा हुआ वहीं यात्रियों को भी ट्रनों में वेटिंग की लंबी लिस्ट से कुछ हद तक निजात मिली.

ये भी पढे़ं:- अग्निपथ : देखिए ट्रेन में आग कैसे लगायी गयी? सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

कोरोना के समय बंद था ट्रेन परिचालन: रांची रेल मंडल के सीपीआरओ निशांत कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि यहां लगातार काम हो रहा है. रेल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के साथ-साथ रेल यातायात और तकनीकी सुधार भी इस रेल मंडल में देखने को मिल रहा है .अत्याधुनिक उपकरणों से इन एलएचबी ट्रेनों को लैस किया गया है. सिग्नल दुरुस्ती हो या फिर मरम्मत का काम कोरोना के कारण मिले समय का सदुपयोग करते हुए रांची रेल मंडल ने कई बेहतर काम किए हैं. फिलहाल रांची रेल मंडल से 60 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन हो रहा है.

देखें पूरी खबर

66 जोड़ी ट्रेनों का होता है परिचालन: बता दें कि रांची रेल मंडल से देश के विभिन्न हिस्सों के लिए 66 जोड़ी ट्रेनें चलाई जाती है. लेकिन कोरोना महामारी के दौरान प्रदेश भर के ट्रेनों के साथ-साथ रांची रेल मंडल से चलने वाली ट्रेनों के पहिए भी थम गए थे. कोरोना महामारी के कम होने के बाद ट्रेन परिचालन को फिर से शुरू किया गया है. 60 जोड़ी ट्रेन को रांची रेल मंडल से नियमित कर दिया गया है और 6 जोड़ी ट्रेनों को चलाने के लिए जल्द ही रांची रेल मंडल की ओर से हरी झंडी दे दी जाएगी. कोरोना के बाद से ही रांची रेल मंडल में इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट का काम भी तेजी से हो रहा है .प्लेटफार्म का विस्तारीकरण हो या यात्री सुविधा तमाम चीजों पर विशेष फोकस रेल प्रबंधन की ओर से की जा रही है.

अग्निपथ योजना के कारण परिचालन प्रभावित:बीच में सेना भर्ती के नए नियम अग्निपथ के कारण रांची रेल मंडल में ट्रेनों के परिचालन पर असर पड़ा था. लेकिन धीरे धीरे स्थिति सामान्य हो गई है, कई रद्द ट्रेनों के परिचालन को भी बहाल कर दिया गया है. .कुछ ट्रेनों को छोड़ दे तो सभी ट्रेनें नियमित समय पर गंतव्य के लिए खुल रही है और रांची रेल मंडल की स्टेशनों पर आ भी रही है.स्थिति सामान्य होने पर यात्रियों ने राहत की सांस ली है.

Last Updated : Jun 25, 2022, 3:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details