रांचीः हर साल झारखंड की राजधानी में भव्य पूजा-पंडालों का निर्माण होता है. लेकिन इस साल कोविड-19 के कारण दुर्गा पूजा भी सादगी से ही मनाया जाएगा. 9 दिनों तक मां की आराधना की जाएगी, पर आम लोगों के लिए पंडाल नहीं खुलेंगे. पूजा के दौरान मेला का आयोजन कर भीड़ जुटाने को लेकर मनाही है.
इसे भी पढ़ें- SPECIAL: जानिए झारखंड सरकार के गाइडलाइंस के बाद दुर्गापूजा कमिटी की कैसी है तैयारी ?
कोविड-19 का कहर इस बार भी दुर्गा पूजा पर देखा जा रहा है. कई पर्व त्योहार इस महामारी की भेंट चढ़ चुके हैं और दुर्गा पूजा को लेकर भी सुरक्षात्मक कदम उठाए जाएंगे. इस साल राजधानी रांची में दुर्गा पूजा के अवसर पर किसी भी तरीके का मेला का आयोजन नहीं होगा. सादगी के साथ मां दुर्गा की 9 दिनों तक पूजा-अर्चना की जाएगी.
इसे भी पढ़ें- कोरोना की जद में चैत्र नवरात्र, सादगी के साथ होगी मां की आराधना
मूर्तिकार को इस त्यौहार का इंतजार बेसब्री से होता है. क्योंकि बड़ी संख्या में बड़ी-बड़ी भव्य मूर्ति बनाने का आर्डर मिलता है. मूर्तिकार बताते हैं सरकार ने जो 5 फीट की मूर्ति लगाने की गाइडलाइन जारी की है, उससे हम मूर्तिकारों को थोड़ी दिक्कत जरूर होगी क्योंकि मूर्ति निर्माण का कार्य बहुत पहले से ही शुरु कर दिया जाता है. छोटी मूर्तियां भी बनाई गई हैं, 5 फीट के अलावा 6-7 फीट की भी मूर्ति बनाई गई है. ऐसे में सरकार की गाइडलाइन को किस तरीके से पूजा समिति देखते हैं, इस पर निर्भर करता है. आसपास के जिलों में भी पिछले दो साल से ऑर्डर नहीं मिलने से आमदनी पर फर्क पड़ा है.
सरकार के द्वारा महामारी के मद्देनजर दुर्गा पूजा को लेकर जारी गाइडलाइन को श्रद्धालुओं एवं शहरवासी भी सकारात्मक रूप से देख रहे हैं. उनकी मानें तो इस महामारी बचना ज्यादा जरूरी है. ऐसे में सरकार ने जो गाइडलाइन दुर्गा पूजा को लेकर जारी किया है उसका पालन किया जाएगा और यह आयोजन को लेकर जो सरकार का निर्णय है, वह सकारात्मक है.