झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

वैकल्पिक जलाशय में होगा मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन, पूजा समिति ने नगर आयुक्त को सौंपा ज्ञापन - दुर्गा पूजा की खबरें

रांची जिला दुर्गा पूजा समिति की तरफ से नगर आयुक्त मुकेश कुमार को दुर्गा पूजा आयोजन के संबंध में ज्ञापन सौंपा गया. नगर आयुक्त की तरफ से यह आश्वस्त किया गया कि रांची नगर निगम की ओर से प्रत्येक पूजा पंडाल के आस-पास साफ-सफाई और सेनेटाइजेशन की व्यवस्था की जायेगी.

durga-puja-committee
ज्ञापन सौंपते दुर्गा पूजा समिति के सदस्य

By

Published : Oct 15, 2020, 7:47 PM IST

रांची: रांची जिला दुर्गा पूजा समिति की तरफ से नगर आयुक्त मुकेश कुमार को दुर्गा पूजा आयोजन के संबंध में ज्ञापन सौंपा गया. इसके साथ ही दुर्गा पूजा के सफल सुरक्षित आयोजन के संबंध में विचार-विमर्श किया गया.


नगर आयुक्त की तरफ से यह आश्वस्त किया गया कि रांची नगर निगम की ओर से प्रत्येक पूजा पंडाल के आस-पास साफ-सफाई और सेनेटाइजेशन की व्यवस्था की जायेगी. साथ ही नगर निगम की ओर से 24x7 हेल्पलाइन जारी की जाएगा. वहीं पूजा समिति के सदस्यों को पूजा के दौरान निश्चित रूप से कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन करने का निर्देश दिया गया.

ये भी पढ़ें-भाजपा-आजसू ने उपचुनाव को लेकर बनाई रणनीति, कहा- झामुमो-कांग्रेस से ऊब चुकी है जनता

इस दुर्गा पूजा को ग्रीनरी और इक्को फ्रेंडली बनाने के निमित प्रतिमा विसर्जन किसी भी वाटर बॉडीज में ना करके वैकल्पिक जलाशय में करने और अन्य को भी इसके लिए प्रोत्साहन करने पर जोर दिया गया है. वैकल्पिक जलाशय के निर्माण के लिए रांची जिला दुर्गा पूजा समिति को ही स्थत का चयन करने अनुरोध किया गया है. इसके लिए जिला दुर्गा पूजा समिति के साथ जल्द ही एक बैठक करने का निर्णय लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details