झारखंड

jharkhand

By

Published : Oct 17, 2020, 8:17 PM IST

ETV Bharat / city

मंत्री मिथिलेश ठाकुर से दुर्गा पूजा समिति के प्रतिनिधिमंडल ने की मुलाकात, पूजा गाइडलाइन को लेकर चर्चा

रांची दुर्गा पूजा समिति के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुनचुन राय की अध्यक्षता में पेयजल और स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर से मुलाकात की. मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने बताया कि उनकी मांगों और कोविड-19 के तहत दुर्गा पूजा को लेकर जारी सरकार की गाइडलाइन में आंशिक बदलाव के लिए शुक्रवार को कैबिनेट की बैठक में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को अवगत कराया था. सीएम ने मंत्री मिथिलेश ठाकुर को आश्वस्त किया है कि दुर्गा पूजा पूरे विधि-विधान और पारंपरिक तरीके से ही की जाएगी.

ranchi Durga Puja Committee delegation met Minister Mithilesh Thakur, news of Durga Puja Committee ranchi, Guidelines for Durga Puja in Jharkhand, मंत्री मिथिलेश ठाकुर से दुर्गा पूजा समिति के प्रतिनिधिमंडल ने की मुलाकात, झारखंड में दुर्गा पूजा के लिए गाइडलाइन, रांची दुर्गा पूजा समिति की खबरें
मंत्री मिथिलेश ठाकुर के साथ रांची दुर्गा पूजा समिति

रांची: पेयजल और स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर से उनके आवास पर रांची दुर्गा पूजा समिति के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुनचुन राय की अध्यक्षता में मुलाकात की. कुछ दिनों पूर्व भी रांची दुर्गा पूजा समिति के प्रतिनिधिमंडल ने मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर से मुलाकत कर दुर्गा पूजा के लिए सरकार से अपनी मांगों और कोविड-19 के तहत जारी गाइडलाइन में संशोधन का आग्रह किया था.

पूजन पद्धति में कोई बदलाव नहीं किया गया है
मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने रांची दुर्गा पूजा समिति के प्रतिनिधिमंडल को बताया कि उनकी मांगों और कोविड-19 के तहत दुर्गा पूजा को लेकर जारी सरकार की गाइडलाइन में आंशिक बदलाव के लिए शुक्रवार को कैबिनेट की बैठक में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को अवगत कराया था. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंत्री मिथिलेश ठाकुर को आश्वस्त किया है कि दुर्गा पूजा पूरे विधि-विधान और पारंपरिक तरीके से ही की जाएगी. पूजन पद्धति पर किसी प्रकार का कोई रोक या प्रतिबंध नहीं है. सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन में भी पूजन पद्धति में कोई बदलाव नहीं किया गया है. कोरोना का असर सभी धार्मिक आयोजनों पर पड़ रहा है. पूजा का स्वरूप छोटा हो या बड़ा पर मांं आदिशक्ति का आवाह्न, आराधना पूरी विधि-विधान और पवित्रता के साथ ही होगी.

गाइडलाइन का करें पालन
पूजा समितियों के प्रतिनिधिमंडल ने मंत्री मिथिलेश ठाकुर को माता की चुनरी भेंट की. मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने रांची जिला दुर्गा पूजा समिति के प्रतिनिधिमंडल को कहा कि दुर्गा पूजा को लेकर संभवता एक-दिनों में सरकार की नई गाइडलाइन आ जाएगी, जिसमें पूजा समितियों को राहत दी जाएगी. पूजा समितियां पूजन के समय मंत्रोच्चार, ढ़ोल-ताशा, ढ़ाकी, पारंपरिक वाद्ययंत्र से मां की पूजन कर सकेंगे. पूजा पद्धति में किसी तरह का दबाव नहीं रहेगा. राज्य सरकार की मंशा है कि पूजा समितियों, आयोजकों और राज्य की जनता को किसी भी तरह की कोई परेशानी न हो. मंत्री ने पूजा समितियों से आग्रह किया है कि पूजा पंडाल में भीड़ नहीं लगाएंगे. कोरोना को लेकर जो गाइडलाइन है उसका पूरी तरह से पालन करेंगे. विसर्जन के दौरान भी भीड़ नहीं होने देंगे.

ये भी पढ़ें-हिस्ट्रीशीटर शैंकी यादव हत्याकांड के आरोपी ने किया सरेंडर, पुरानी रंजिश में की थी हत्या


कई लोग रहे मौजूद
प्रतिनिधिमंडल में मुनचुन राय, मनोज पांडेय, अशोक चैधरी, अशोक पुरोहित, मनोज गुप्ता, नागेंद्र सिंह सहित रांची जिला दुर्गा पूजा समिति के कई पदाधिकारी मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details