रांची: पेयजल और स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर से उनके आवास पर रांची दुर्गा पूजा समिति के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुनचुन राय की अध्यक्षता में मुलाकात की. कुछ दिनों पूर्व भी रांची दुर्गा पूजा समिति के प्रतिनिधिमंडल ने मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर से मुलाकत कर दुर्गा पूजा के लिए सरकार से अपनी मांगों और कोविड-19 के तहत जारी गाइडलाइन में संशोधन का आग्रह किया था.
पूजन पद्धति में कोई बदलाव नहीं किया गया है
मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने रांची दुर्गा पूजा समिति के प्रतिनिधिमंडल को बताया कि उनकी मांगों और कोविड-19 के तहत दुर्गा पूजा को लेकर जारी सरकार की गाइडलाइन में आंशिक बदलाव के लिए शुक्रवार को कैबिनेट की बैठक में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को अवगत कराया था. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंत्री मिथिलेश ठाकुर को आश्वस्त किया है कि दुर्गा पूजा पूरे विधि-विधान और पारंपरिक तरीके से ही की जाएगी. पूजन पद्धति पर किसी प्रकार का कोई रोक या प्रतिबंध नहीं है. सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन में भी पूजन पद्धति में कोई बदलाव नहीं किया गया है. कोरोना का असर सभी धार्मिक आयोजनों पर पड़ रहा है. पूजा का स्वरूप छोटा हो या बड़ा पर मांं आदिशक्ति का आवाह्न, आराधना पूरी विधि-विधान और पवित्रता के साथ ही होगी.