रांचीः झारखंड में अगले 2 दिनों में मौसम में परिवर्तन देखने को मिल सकता है. इसको लेकर मौसम विभाग ने राज्य के सभी जिला प्रशासन को अलर्ट कर दिया है. अगर ज्यादा बारिश या फिर तेज हवा के हालात बनते हैं तो लोगों को सुरक्षित रखने के लिए प्रशासन पूरी तैयारी रखी जा सके. झारखंड मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में एक साइक्लोन के उत्पन्न होने की संभावना है, जिसकी गति काफी तेज है.
'यास' चक्रवात का झारखंड पर असर इसे भी पढ़ें- झारखंड में भी दिखेगा चक्रवाती तूफान 'यास' असर, बंगाल की खाड़ी के ऊपर है निम्न दबाव का क्षेत्र
इसको लेकर मौसम विभाग के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि 24 मई को साइक्लोनिक स्टॉर्म में बदलने की संभावना है. यह अगले 24 घंटे में सीवियर साइक्लोनिक स्टॉर्म का रूप ले सकता है. जिसका असर बंगाल के साथ-साथ ओड़िशा और झारखंड के भी कुछ इलाकों में देखने को मिलेगा. मौसम विभाग की ओर से जारी किए गए नेशनल बुलेटिन के अनुसार यह बताया गया है कि बंगाल की खाड़ी से उत्पन्न होने वाली 'यास' चक्रवात के बहुत तीव्र चक्रवाती तूफान उत्पन्न हो सकता है. यह ओड़िशा और पश्चिम बंगाल के तटों से गुजर सकता है और इस चक्रवाती तूफान के हवा का गति 150 से 160 किलोमीटर प्रति घंटा हो सकती है.
कई जिलों में भारी बारिश और आंधी की संभावना
झारखंड मौसम विभाग ने बताया गया है कि 24 और 25 मई को राज्य के बोकारो, गिरिडीह, धनबाद, देवघर, जामताड़ा, दुमका, गोड्डा, साहिबगंज, पाकुड़, सरायकेला-खरसावां, चाईबासा और जमशेदपुर में नजर बनाकर रखने की जरूरत है. 26 मई को ओ़डिशा से सटे पश्चिमी सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम और सरायकेला-खरसावां में भारी बारिश, वज्रपात और तेज गति के साथ हवा देखने को मिल सकता है. जिस वजह से जिला प्रशासन को जानमाल की सुरक्षा के लिए अलर्ट रहने की जरूरत है.
'यास' चक्रवात का झारखंड पर असर कई जिलों में पड़ेगा असर
इन इलाकों में हवा की गति 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा चल सकती है, जबकि बंगाल की खाड़ी से उठे वाले चक्रवाती तूफान की गति 150 से 160 किलोमीटर प्रति घंटा की संभावना है. लेकिन झारखंड तक पहुंचते-पहुंचते इसकी गति 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा हो सकती है. वहीं 27 और 28 मई को हजारीबाग, बोकारो, रांची, खूंटी, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां, सिमडेगा, गुमला, लोहरदगा और लातेहार जिले में भी भारी बारिश की संभावना बनी रहेगी.