रांची: झारखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है. जिसको रोकने के लिए सरकार ने 31 जुलाई तक लॉकडाउन की अवधि में भी बढ़ोतरी की है. सरकार की तरफ से 31 जुलाई तक परिवहन सेवा पर विशेष रूप से रोक लगाई गई है. जिसमें बस सेवा, ट्रेन सेवा के साथ-साथ कुछ विमान को छोड़कर इस सेवा पर भी प्रतिबंध है.
रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से फिलहाल 10 विमानों का परिचालन हो रहा है. जिसमें दिल्ली-मुंबई-बेंगलुरू और हैदराबाद जाने वाली विमानों को अनुमति दी गई है. एयरपोर्ट निदेशक विनोद शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना के कारण आए संकट को लेकर विमानों की आवाजाही कम हो रही है, क्योंकि यात्रियों की संख्या में भी काफी कमी आई है. निदेशक विनोद शर्मा ने बताया कि कोरोना की वजह से यात्रियों के सफर करने का सिलसिला भी कम हुआ है. कई यात्री डर की वजह से विमान से नहीं जाना चाह रहे हैं.