रांची: आरयू से अलग हुए डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय अपने विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को लेकर लगातार प्रयासरत है. नए-नए कोर्स के अलावे इस विश्वविद्यालय ने विद्यार्थियों का चौमुखी विकास को लेकर प्रयास में जुटी है. बताते चलें कि फिलहाल इस विश्वविद्यालय में आर्ट्स-साइंस स्ट्रीम की पढ़ाई होती है. आने वाले समय में 100 सीटों पर यहां कॉमर्स की पढ़ाई भी शुरू की जाएगी.
यूजी और पीजी स्तर पर कॉमर्स का कोर्स का संचालन होगा, तो वहीं विश्वविद्यालय अपने तमाम स्ट्रीम के विद्यार्थियों के लिए फोनों काउंसिलिंग का आयोजन 16 अगस्त से किया जाएगा. इसे लेकर डीएसपीएमयू प्रबंधन युद्धस्तर पर तैयारी कर रही है. इसे लेकर टीम तैयार हो चुकी है. इस करियर काउंसलिंग के माध्यम से डीएसपीएमयू के विभिन्न विषयों को लेकर शोध के संबंध में जानकारी दी जाएगी. इसके साथ ही नेट, जेपीएससी, यूपीएससी के साथ-साथ विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं को लेकर भी विद्यार्थियों का काउंसलिंग किया जाएगा.