रांची:डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने अंग्रेजी विभाग के नॉन टीचिंग स्टाफ के परिवार को आर्थिक मदद पहुंचाई है. विद्यार्थियों ने 25 हजार रुपये इकट्ठा कर चतुर्थवर्गीय कर्मचारी के परिवार को दिया है. विश्वविद्यालय के चतुर्थवर्गीय कर्मचारी अजय मुंडा का निधन कोरोना महामारी के कारण हो गया था.
डीएसपीएमयू के विद्यार्थियों ने की कर्मचारी के परिवार की मदद, कोरोना से हो गया था कर्मचारी का निधन - DSPMU students help
डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने अंग्रेजी विभाग के चतुर्थवर्गीय कर्मचारी के परिवार को आर्थिक मदद पहुंचाई है. विद्यार्थियों ने 25 हजार रुपये इकट्ठा कर कर्मचारी के परिवार के लिए वीसी को सौंपा.
ये भी पढ़ें-जुनून हो तो ऐसा...पिता का सपना पूरा करने के लिए बेटे ने धरती का सीना चीर बहा दी जलधारा
डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के अंग्रेजी विभाग के चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी अजय मुंडा का निधन कोरोना के कारण बीते दिनों हो गया था. उनके परिवार की मदद के लिए विश्वविद्यालय के छात्र आगे आए हैं और कर्मचारी के परिवार को आर्थिक मदद पहुंचाने के लिए आपस में राशि इकट्ठा की. बाद में इसे वीसी एसएन मुंडा को सौंप कर उनके परिवार को जरूरत के हिसाब से मदद करने की अपील की. विद्यार्थियों की ओर से 25000 रुपये वीसी को सौंपे गए. कुलपति ने भी विश्वविद्यालय स्तर पर भी इस कर्मचारी के परिवार को मदद देने का भरोसा दिलाया है. साथ ही विश्वविद्यालय के वीसी ने इन छात्रों की प्रशंसा की है.