रांची: डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय में कुलपति डॉ सत्यनारायण मुंडा की अध्यक्षता में शिक्षक संघ की बैठक आयोजित हुई. विश्वविद्यालय के शिक्षकों ने नए सत्र में छात्रों को कैसे पढ़ाया जाए पढ़ाई ऑनलाइन या ऑफलाइन तरीके से हो इसे लेकर मंथन किया गया. इसके अलावा और भी कई निर्णय इस बैठक के दौरान लिए गए, शिक्षक संघ की ओर से कुलपति को 12 सूत्री मांगों से संबंधित एक ज्ञापन भी सौंपा गया है.
डीएसपीएमयू शिक्षक संघ की एक बैठक विश्वविद्यालय सभागार में आयोजित हुई इस बैठक में खासकर शिक्षक संघ से जुड़ी परेशानियों को लेकर चर्चा की गई. शिक्षक संघ से जुड़े पदाधिकारियों ने शिक्षकों के लिए कॉलेज कैंपस में बैठने की व्यवस्था, कार्यालय और शिक्षकों की विभिन्न परेशानियों को लेकर कुलपति डॉ सत्यनारायण मुंडा को अवगत कराया. साथ ही इस दौरान नए सत्र में छात्रों को कैसे पढ़ाया जाए, पढ़ाई ऑनलाइन हो या फिर ऑफलाइन इसके लिए दो निर्देश जारी करने को लेकर भी विचार विमर्श किया गया. ताकि पढ़ाई और परीक्षा को लेकर किसी भी तरह की असमंजस की स्थिति ना हो. शिक्षकों ने विश्वविद्यालय में अपनी सुविधा के लिए कुलपति के समक्ष 12 सूत्री मांग पत्र सौंपा है. विश्वविद्यालय में वाई-फाई की सुविधा उपलब्ध कराने, शिक्षकों के लिए शौचालय की सुविधा मुहैया कराने, कॉमन रूम की व्यवस्था करने की मांग की गई है. कुलपति सत्यनारायण मुंडा ने शिक्षकों को आश्वासन दिया है कि जल्द से जल्द शिक्षकों की परेशानियों को दूर किया जाएगा.
मंगलवार को स्टाफ काउंसिल की बैठकवहीं मंगलवार को कुलपति सत्यनारायण मुंडा की अध्यक्षता में डीएसपीएमयू स्टाफ काउंसिल की बैठक आयोजित की जाएगी. इस बैठक में विद्यार्थियों के पठन-पाठन, ऑनलाइन क्लासेस, नामांकन की स्थिति और सिलेबस को लेकर विशेष रूप से चर्चाएं होंगी. इसके साथ ही कॉलेज खोले जाने के बाद किस तरीके से पठन-पाठन संचालित करना है. इस पर भी गहन चिंतन-मंथन किया जाएगा. दुर्गा पूजा के बाद विश्वविद्यालय खुलते ही पठन-पाठन के अलावा नामांकन और परीक्षा परिणाम को लेकर भी गतिविधियां तेज हुई है. इसी के तहत स्टाफ काउंसिल की बैठक मंगलवार को आयोजित की जा रही है. इसकी पूरी तैयारी विश्वविद्यालय स्तर पर की जा चुकी है. तमाम शिक्षकों को उपस्थित होने को लेकर निर्देश दिया गया है. सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए यह महत्वपूर्ण बैठक विश्वविद्यालय परिसर पर आयोजित होगी.