रांची: आरयू से अलग गठन किए गए डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय लगातार अपने लक्ष्य को पूरा कर रहा है. इस विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को लेकर लगातार काम किए जा रहे हैं. वहीं राज्य सरकार के साथ-साथ केंद्र सरकार और यूजीसी के दिए गए ग्रॉस इनरोलमेंट रेशियो का लक्ष्य इस साल इस विश्वविद्यालय ने पूरा किया है.
DSPMU ने पूरा किया ग्रॉस एनरोलमेंट रेशियो का लक्ष्य, 2 सालों का टूटा रिकॉर्ड - डीएसपीएमयू ने पूरा किया ग्रॉस एनरोलमेंट रेशियो का लक्ष्य
डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय लगातार अपने लक्ष्य को पूरा कर रहा है. इस विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को लेकर लगातार काम किए जा रहे हैं. वहीं राज्य सरकार के साथ-साथ केंद्र सरकार और यूजीसी के दिए गए ग्रॉस इनरोलमेंट रेशियो का लक्ष्य इस साल इस विश्वविद्यालय ने पूरा किया है.
ये भी पढ़े- सरयू राय से मिलने उनके आवास पहुंचे बिहार सरकार में मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह, ली स्वास्थ्य की जानकारी
विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों की माने तो यूजीसी और हायर एजुकेशन का ग्रॉस एनरोलमेंट रेशियो का जो लक्ष्य दिया गया था, उस लक्ष्य को इस विश्वविद्यालय ने इस साल पूरा कर लिया है. पिछले साल की तुलना में 500 से अधिक बच्चों का एडमिशन विश्वविद्यालय में लिया गया है. छात्राओं का रुझान भी नामांकन को लेकर बड़ा है. कोरोना के बावजूद इस साल नामांकन को लेकर पिछले 2 सालों का रिकॉर्ड इस बार टूटा है.