रांची: कोरोना वायरस के प्रकोप और लॉकडाउन को देखते हुए राज्य के तमाम विश्वविद्यालय बंद हैं और इस विकट परिस्थिति में अपने विद्यार्थियों के पठन-पाठन में कोई परेशानी ना हो इसे लेकर अपने तरीके से उपाय ढूंढ कर उन तक शिक्षण से जुड़े तमाम सामग्रियों को मुहैया कराने की कोशिश में भी जुटे हैं. उनकी कोशिश है कि विद्यार्थियों की पढ़ाई बाधित ना हो. इसके मद्देनजर रांची विश्वविद्यालय अपने विद्यार्थियों को रेडियो खांची के जरिए प्रोग्राम बनाकर उन तक पठन-पाठन की सामग्रियां मुहैया करवा रही है. वहीं, डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय वेबसाइट के जरिए विद्यार्थियों तक तमाम शिक्षण से जुड़े सामग्री अपलोड कर उन्हें इसकी जानकारी पहुंचा रही है.
राज्य के विश्वविद्यालयों ने कसी कमर, पठन-पाठन को सुचारू रखने के लिए अपनाया डिस्टेंस एजुकेशन का तरीका
राज्य के तमाम विश्वविद्यालय अपने विद्यार्थियों के लिए डिस्टेंस एजुकेशन को लेकर तत्पर दिख रहे हैं. रांची विश्वविद्यालय जहां अपने कम्युनिटी रेडियो खांची के जरिए विद्यार्थियों तक तमाम पठन-पाठन की सामग्री मुहैया करवा रही है. वहीं, रांची में ही स्थित डीएसपीएमयू भी विश्वविद्यालय की वेबसाइट में अपने तमाम पठन सामग्रियों को अपलोड कर विद्यार्थियों तक पहुंचाने की कोशिश में जुटी है. ईटीवी भारत के साथ डीएसपीएमयू के कुलपति एसएन मुंडा ने विशेष बातचीत कर यह जानकारी दी है.
ये भी पढ़ें-पलामू में पर्याप्त मात्रा में मौजूद है खाद्य सामग्री, राशन कार्ड का आवेदन देने वाले परिवारों को भी मिलेगा चावल
सिलेबस से जुड़े तमाम शिक्षण सामग्री वेबसाइट पर उपलब्ध
सेमेस्टर के तमाम सिलेबस को वर्क फ्रॉम होम के जरिए तमाम पठन-पाठन की सामग्रियों को बारीकियों से वेबसाइट पर शिक्षकों ने अपलोड कर दिया है. इसका फायदा विद्यार्थी उठा भी रहे हैं. अन्य विश्वविद्यालय भी इस तरीके का उपाय निकाल कर विद्यार्थियों की पढ़ाई बाधित ना हो इसे लेकर कई कदम उठा रहे हैं. यह एक सराहनीय कदम है. विद्यार्थी भी अपने विश्वविद्यालय के इस तरीके से लाभान्वित हो रहे हैं.
वीसी एसएन मुंडा ने ईटीवी भारत का किया धन्यवाद
इस विषम परिस्थिति में ईटीवी भारत के अपने दर्शकों तक हर तरह की खबरों को मुहैया कराने को लेकर भी डीएसपीएमयू के कुलपति एसएन मुंडा ने ईटीवी भारत का धन्यवाद किया है. साथ ही उन्होंने कहा है कि सरकार प्रशासन और समाज के वर्गों के साथ तालमेल बनाकर ईटीवी भारत का यह रोल सराहनीय है. उन्होंने कहा कि लगातार सामाजिक समस्याओं को भी समय-समय पर ईटीवी भारत अपनी खबरों के माध्यम से प्रसारित करती रही है और इस परिस्थिति में भी ईटीवी भारत की टीम लगातार खबरों पर बनी हुई है. यह सराहनीय है.