रांचीः राज्य के 6 जिलों में आज कोरोना के टीकाकरण का मॉक ड्रिल किया जाएगा. जिसमें राजधानी रांची, पलामू, पाकुड़, सिमडेगा, पूर्वी सिंहभूम और चतरा में यह पूर्वाभ्यास किया जाएगा.
आज झारखंड के 6 जिलों में कोरोना वैक्सीनेशन के लिए ड्राइ रन, जानिए कौन-कौन जिले हैं शामिल
झारखंड के 6 जिलों में आज कोरोना टीकाकरण का मॉक ड्रिल होगा. जिसमें टीकाकरण की पूरी प्रक्रिया का पूर्वाभ्यास किया जाएगा. पूर्वाभ्यास होने के बाद सरकार से हरी झंडी मिलने पर जनवरी के दूसरे महीने से राज्य में टीका लगाने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.
ये भी पढ़ेंःकोरोना टीका 'कोविशील्ड' के आपात उपयोग को सशर्त मंजूरी
इस मॉक ड्रिल में टीके को कोल्ड चेकप्वाइंट से सेंटर तक लाने और टीकाकरण की तमाम प्रक्रिया का प्रयास स्वास्थ्य कर्मियों को कराया जाएगा. हालांकि इस मॉक ड्रिल में अभी लोगों को फिलहाल टीका नहीं लगाया जाएगा. लेकिन इस मॉक ड्रिल में कोरोना के वैक्सीन को सुरक्षित रखने के लिए निर्धारित तापमान की जांच और वैक्सीन को एक जगह से दूसरी जगह ले जाने की तैयारी करने का आंकलन किया जाएगा.
रांची के सिविल सर्जन डॉक्टर बीवी प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि इस मॉक ड्रिल में रांची के तीन जगहों को चेक प्वाइंट बनाया गया है. जिसमें रातू का पंचायत भवन, बुंडू का सब डिवीजनल हॉस्पिटल और रांची का सदर अस्पताल चेक पॉइंट के रूप में काम करेगा.
वहीं उन्होंने बताया कि टीकाकरण में शामिल होने वाले तमाम चिकित्सकों और अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षण दे दिया गया है. 2 जनवरी को मॉक ड्रिल में उन्हें वैक्सीनेशन के लिए पूर्वा अभ्यास कराया जाएगा. स्वास्थ विभाग के मुख्यालय से यह भी जानकारी दी गई है कि स्वास्थ्य कर्मियों को पूर्वाभ्यास कराने के बाद और केंद्र सरकार से हरी झंडी मिलते ही जनवरी माह के दूसरे सप्ताह से ही राज्य वासियों को टीका लगाने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी, ताकि राज्य के लोगों को संक्रमण से बचाया जा सके.