रांची: जिले के नरकोपी थाना क्षेत्र के भैंसादोन गांव में मंगलवार की रात को देलु डोंगरा ने अपनी 35 वर्षीया पत्नी एतवारी उराइन की टांगी से काटकर निर्मम हत्या कर दी. स्थानीय ने बताया कि देलु नशे की हालत में अपनी पत्नी को टांगी से काट डाला. इससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. हत्या का कारण पति-पत्नी के बीच आपसी विवाद बताया जा रहा है.
जानकारी के अनुसार, पति-पत्नी रात को अपने घर के एक कमरे में सोए हुए थे. इसी बीच दोनों के बीच कुछ बात को लेकर आपस में विवाद हो गया. धीरे-धीरे यह विवाद काफी बढ़ गया. इस पर पति ने अपनी पत्नी पर टांगी से हमला कर दिया. टांगी सीधे सिर और गर्दन पर लगी, जिससे पत्नी की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. देखते ही देखते सिर से खून बह गया. बुधवार की सुबह हल्ला सुनकर गांव वाले घटनास्थल पर पहुंचे और घटना की सूचना नरकोपी थाना पुलिस को दी गई.