बिना हेलमेट रॉन्ग साइड से जा रहा था थाने का ड्राइवर, ट्रैफिक एसपी ने लगाया 21 हजार का जुर्माना - बिना हेलमेट के ड्राइव पर लगेगा जुर्माना
राजधानी में टैफ्रिक पुलिस एक बार फिर रेस हो गई है. जगह-जगह चेकिंग के दौरान पकड़े गए लोगों का चालान काटा जा रहा. इतना ही नहीं नए प्रावधान के तहत 3 महीने के लिए लाइसेंस भी सस्पेंड किया जा रहा है, जिसका बुधवार को कोतवाली थाने के चालक को इसका खामियाजा भुगतना पड़ा.
राजधानी में टैफ्रिक पुलिस
रांचीः राजधानी रांची में ट्रैफिक पुलिस का डंडा पूरे शहर में चल रहा है. ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन को लेकर पुलिस वालों को भी नहीं बख्शा जा रहा. इसी बीच बुधवार को बिना हेलमेट और रॉन्ग साइड बाइक चलाने वाले कोतवाली थाना के चालक मुकेश कुमार को 21 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया. रांची के ट्रैफिक एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग के निर्देश पर ट्रैफिक पुलिस ने कोतवाली थाने के ड्राइवर पर 21 हजार का चालान काट दिया है.
- बिना हेलमेट - 1000 की जगह पुलिस का जवान होने की वजह से 2000 रुपये
- पीछे बिना हेलमेट सवारी - 1000 की जगह 2000
- पुलिसकर्मी से बहस करने पर 500 की जगह 1000
- बिना इंश्योरेंस 2000 की जगह 4000
- बिना प्रदूषण 1000 की जगह 2000
- बिना लाइसेंस 5000 की जगह 10000
आधार पाते हैं हर दिन 500, भरना होगा 21000
ट्रैफिक नियम को तोड़ते हुए पकड़े गए कोतवाली थाने का ड्राइवर मुकेश कुमार होमगार्ड का जवान है. होमगार्ड जवानों को हर दिन की ड्यूटी का 500 मिलते हैं. 500 पगार के अनुसार अगर पूरे महीने का 30 दिन जोड़ा जाए तो 15000 चालक को मिलेंगे. ऐसे में चालक के सामने चुनौती है कि वह इस महीने की पगार लेकर 21000 का जुर्माना कैसे भरेगा.
Last Updated : Feb 20, 2020, 7:44 AM IST