झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

बिना हेलमेट रॉन्ग साइड से जा रहा था थाने का ड्राइवर, ट्रैफिक एसपी ने लगाया 21 हजार का जुर्माना - बिना हेलमेट के ड्राइव पर लगेगा जुर्माना

राजधानी में टैफ्रिक पुलिस एक बार फिर रेस हो गई है. जगह-जगह चेकिंग के दौरान पकड़े गए लोगों का चालान काटा जा रहा. इतना ही नहीं नए प्रावधान के तहत 3 महीने के लिए लाइसेंस भी सस्पेंड किया जा रहा है, जिसका बुधवार को कोतवाली थाने के चालक को इसका खामियाजा भुगतना पड़ा.

Driver of Kotwali police station violated traffic rules in ranchi
राजधानी में टैफ्रिक पुलिस

By

Published : Feb 20, 2020, 2:20 AM IST

Updated : Feb 20, 2020, 7:44 AM IST

रांचीः राजधानी रांची में ट्रैफिक पुलिस का डंडा पूरे शहर में चल रहा है. ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन को लेकर पुलिस वालों को भी नहीं बख्शा जा रहा. इसी बीच बुधवार को बिना हेलमेट और रॉन्ग साइड बाइक चलाने वाले कोतवाली थाना के चालक मुकेश कुमार को 21 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया. रांची के ट्रैफिक एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग के निर्देश पर ट्रैफिक पुलिस ने कोतवाली थाने के ड्राइवर पर 21 हजार का चालान काट दिया है.

देखें पूरी खबर
क्या है पूरा मामलादरअसल, बुधवार को रांची के ट्रैफिक एसपी रांची यूनिवर्सिटी के पास से गुजर रहे थे. इस दौरान उन्होंने देखा कि कोतवाली थाने का चालक ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मियों से बहस कर रहा था. यह देख ट्रैफिक एसपी वहां रुके और पूरे मामले की जानकारी ली. जब उन्हें पता चला कि वह कोतवाली थाने का चालक है और ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं कर रहा है, तो उस पर दोगुना जुर्माना लगाने का निर्देश दिया गया. इसके बाद पोस्ट पर तैनात ट्रैफिक पुलिस चालान काटा गया. इतना ही नहीं नए मोटरयान प्रावधानों के अनुसार लाइसेंस भी जब्त किया गया. जिसे 3 माह के लिए सस्पेंड करने की अनुशंसा की जाएगी. ट्रैफिक एसपी ने बताया कि नए मोटरयान अधिनियम की धारा 210-बी में पुलिस और सरकारी कर्मियों पर दुगना जुर्माने का प्रावधान है. इसके अनुसार चालक पर दुगना राशि जुर्माना लगाया गया है.इन नियमों के तहत काटा गया चालान
  • बिना हेलमेट - 1000 की जगह पुलिस का जवान होने की वजह से 2000 रुपये
  • पीछे बिना हेलमेट सवारी - 1000 की जगह 2000
  • पुलिसकर्मी से बहस करने पर 500 की जगह 1000
  • बिना इंश्योरेंस 2000 की जगह 4000
  • बिना प्रदूषण 1000 की जगह 2000
  • बिना लाइसेंस 5000 की जगह 10000

    आधार पाते हैं हर दिन 500, भरना होगा 21000
    ट्रैफिक नियम को तोड़ते हुए पकड़े गए कोतवाली थाने का ड्राइवर मुकेश कुमार होमगार्ड का जवान है. होमगार्ड जवानों को हर दिन की ड्यूटी का 500 मिलते हैं. 500 पगार के अनुसार अगर पूरे महीने का 30 दिन जोड़ा जाए तो 15000 चालक को मिलेंगे. ऐसे में चालक के सामने चुनौती है कि वह इस महीने की पगार लेकर 21000 का जुर्माना कैसे भरेगा.
Last Updated : Feb 20, 2020, 7:44 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details