रांची: राजधानी में मास्टर प्लान में इनर सर्कुलर रिंग रोड का प्रस्ताव रखा गया था. इसको लेकर अगस्त महीने में आम लोगों से आपत्ति और सुझाव मांगे थे, लेकिन कोविड-19 की वजह से कई लोग आपत्ति और सुझाव नहीं दर्ज करा पाए थे. उन्होंने समय बढ़ाने का रिक्वेस्ट किया था. ऐसे में रांची नगर निगम ने ड्राफ्ट तैयार किया है. इसके साथ ही आपत्ति और सुझाव की तिथि बढ़ाते हुए 31 दिसंबर तक निर्धारित की गई है. निर्धारित तिथि के बाद आपत्ति और सुझाव स्वीकार नहीं किया जाएंगे.
दरअसल, मास्टर प्लान के आधार पर जोनल डेवलपमेंट प्लान का ड्राफ्ट नगर निगम के द्वारा तैयार किया गया है, जिसमें रांची को 7 जोन में बांटा गया है और शहर के अंदर रिंग रोड बनाने की बात कही गई है. इसके लिए जगह भी चिन्हित किया गया है, जिसमें शहर के विकास के लिए भूमि का भी इस्तेमाल किया जाना है. ऐसे में बढ़ती आबादी और ट्रैफिक व्यस्तता को ध्यान में रखते हुए वर्ष 2037 को ध्यान में रखते हुए ड्राफ्ट में अनुमानित आबादी के आधार पर जमीन के इस्तेमाल का निर्धारण किया गया है.