झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

डॉ सुशील प्रसाद बने BAU के प्रभारी डायरेक्टर रिसर्च, निदेशक अनुसंधान के प्रभार में दे चुके हैं सेवा - सुशील प्रसाद निदेशक अनुसंधान के प्रभार में दे चुके हैं सेवा

डॉ सुशील प्रसाद को बिरसा कृषि विश्वविद्यालय का प्रभारी डायरेक्टर रिसर्च बनाया गया है. इससे पहले तक वे बीएयू में डीन वेटनरी एवं अपर निदेशक अनुसंधान के पद पर अपना योगदान दे रहे थे.

BAU, बीएयू
बिरसा कृषि विश्वविद्यालय

By

Published : Jul 5, 2020, 3:09 AM IST

रांची: बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के डीन वेटनरी एवं अपर निदेशक अनुसंधान डॉ सुशील प्रसाद को तत्काल प्रभाव से अगले आदेश तक डायरेक्टर रिसर्च का प्रभारी बनाया गया है. बीएयू निदेशक प्रशासन द्वारा शनिवार को जारी आदेश में डॉ सुशील प्रसाद को निदेशालय अनुसंधान का रूटीन कार्यों का निर्वहन करने को कहा गया है.

डॉ सुशील प्रसाद

बता दें कि डॉ सुशील प्रसाद फरवरी 2020 से डीन वेटनरी के प्रभार और अक्टूबर 2019 से अपर निदेशक अनुसंधान के प्रभार में हैं. इससे पहले नवंबर 2014 से मई, 2017 तक अपर निदेशक प्रसार शिक्षा और जून 2017 से मार्च 2019 तक अपर निदेशक अनुसंधान के प्रभार में रह चुके हैं. डॉ डीएन सिंह प्रभारी डायरेक्टर रिसर्च को मूल पद मुख्य वैज्ञानिक, शुष्क भूमि परियोजना, चियांकी, पलामू में वापस किए जाने के बाद डॉ प्रसाद को यह प्रभार दिया गया है. डॉ डीएन सिंह को अविलंब प्रभार सौंपने का निर्देश दिया गया है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details