रांचीः महात्मा गांधी की तरह दिखने वाले मुंबई के डॉ शरद नयामपल्ली वर्षों से गांधी जी के विचारों और उनके मार्गदर्शन पर विश्व शांति का संदेश दे रहे हैं. देशभर के स्कूल, कॉलेजों और सैकड़ों रैलियों में इन्होंने महात्मा गांधी की वेशभूषा धारण कर लोगों के बीच गांधी के विश्व शांति संदेश को पहुंचाने का मिशन चलाया है.
मुंबई के रहने वाले डॉ शरद बताते हैं कि आज की युवा पीढ़ी को महात्मा गांधी के विचारों और मार्गदर्शन पर चलने की जरूरत है. जिस तरह से गांधी जी ने विश्व में शांति का संदेश दिया था. उसी राह पर वह भी निकल पड़े हैं. उन्होंने बताया कि न्यूजीलैंड की वर्ल्ड पीस ऑर्गेनाइजेशन के द्वारा वर्ष 2008 में 2 अक्टूबर से 90 दिन के लिए चलाए गए. विश्व शांति संदेश कार्यक्रम में भी हिस्सा लेकर कई देशों में गांधी जी के शांति संदेश को पहुंचाने का काम किया है. जिसमें इंडिया के 25 लोगों ने हिस्सा लिया था और उस दौरान वर्ल्ड मार्च निकाली गई थी. उन्होंने इसके जरिए विश्व शांति का प्रयास किया था.