झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

डॉ. आरएस कुरील बने BAU का प्रभारी कुलपति, डॉ. परविंदर कौशल का इस्तीफा स्वीकार - Birsa Agricultural University

बीएयू के कुलपति डॉ परविंदर कौशल का 8 जुलाई को इस्तीफा मंजूर किया किया गया. डॉ आरएस कुरील बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलपति नियुक्त किया गया.

डॉ. आरएस कुरील, प्रभारी कुलपति, BAU

By

Published : Jul 9, 2019, 6:09 PM IST

रांची: डॉ आरएस कुरील बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलपति बनाये गए हैं. इसे लेकर मंगलवार को राजभवन और सचिवालय ने अधिसूचना जारी कर दी है. राजभवन ने फरवरी 2017 से कार्यरत बीएयू के कुलपति डॉ परविंदर कौशल का इस्तीफा 8 जुलाई के प्रभाव से स्वीकार कर लिया. डॉ कौशल हिमाचल प्रदेश स्थित डॉ वाईएस परमार बागवानी एवं वानिकी विश्वविद्यालय के कुलपति नियुक्त किये गए हैं.

बीएयू में निदेशक प्रसार शिक्षा के रूप में फरवरी 2019 से कार्यरत डॉ कुरील वर्ष 2010 से 2013 तक नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, अयोध्या और 2013 से 2017 तक डॉ भीम राव अम्बेडकर सामाजिक विज्ञान विश्वविद्यालय, इंदौर के कुलपति रह चुके हैं. सितम्बर 2017 से फरवरी 2019 तक वे भारत सरकार के कृषि मंत्रालय के राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन, दिल्ली में निदेशक के रूप में कार्यरत रहे. डॉ कुरील ने एमएससी तथा उद्यान विज्ञान में पीएचडी की है. इसके अलावा व्यवसाय प्रबंधन इनाम राजनीति विज्ञान में भी मास्टर डिग्री ले रखी है.

ये भी पढे़ं-गिरिडीह में मासूम बच्ची पर टूटा कुत्तों का कहर, जख्मी होकर पहुंची अस्पताल

नई शिक्षा नीति में डॉ कुरील का महत्वपूर्ण योगदान

डॉ कुरील भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा नई शिक्षा नीति का मसौदा तैयार करने के लिए गठित उच्च स्तरीय समिति के सदस्य भी रहे हैं. जहां इनके योगदान की सराहना विभागीय सचिव आर सुब्रह्मण्यम ने की. इन्होंने शिक्षा के वर्तमान परिदृश्य में बदलाव के लिए और आधुनिक ज्ञान से युक्त समाज की वैश्विक जरूरतों की पूर्ति के लिए कई महत्वपूर्ण बिंदु को शामिल किया गया है. जिसमें इस महीने के अंत तक आवश्यक संशोधन किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि वे शीघ्र ही राजभवन में नई शिक्षा नीति के बारे में एक प्रस्तुतीकरण देंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details