झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

Dr Bhimrao Ambedkar Death Anniversary: महापरिनिर्वाण दिवस पर नेताओं ने बाबा साहब को दी श्रद्धांजलि - Banna Gupta paid tribute to Dr Bhimrao Ambedkar

Dr Bhimrao Ambedkar की 65वीं पुण्यतिथि पर पूरा देश उनको नमन कर रहा है. इस दिन को महापरिनिर्वाण दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस मौके पर संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब को झारखंड के मुख्यमंत्री समेत आला नेताओं ने श्रद्धांजलि दी है.

dr-bhimrao-ambedkar-death-anniversary-politicians-of-jharkhand-paid-tribute-through-twitter
महापरिनिर्वाण दिवस

By

Published : Dec 6, 2021, 12:54 PM IST

रांचीः भारतीय संविधान के मुख्य शिल्पकार डॉ भीमराव रामजी अंबेडकर (बाबा साहेब अंबडेकर) की आज 65वीं पुण्यतिथि है. उनका निधन 6 दिसंबर सन 1956 को दिल्ली स्थित उनके आवास पर हुआ था. इसे महापरिनिर्वाण दिवस के तौर पर मनाया जाता है. वो भारतीय बहुज्ञ, विधिवेता, अर्थशास्त्री, राजनीतिज्ञ और समाज सुधारक के रूप में जाने जाते थे.

इसे भी पढ़ें- 2047 का भारत हर तरह के भेदभाव से मुक्त होगा : कोविंद

Dr Bhim Rao Ambedkar का जन्म 14 अप्रैल 1891 को मध्य प्रदेश के एक छोटे से गांव महू में हुआ था. संविधान निर्माण में डॉ. भीमराव अंबेडकर ने अहम योगदान निभाया. बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर को अपने शुरूआती जीवन में काफी भेदभाव का सामना करना पड़ा. उन्होंने तभी से ठान लिया था कि वो समाज को इस कुरीति से मुक्ति दिलाने के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे.

उनकी 65वीं पुण्यतिथि पर पूरा देश याद कर रहा है. झारखंड के आला नेताओं ने भी उन्हें ट्विटर के माध्यम से अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, सांसद निशिकांत दुबे समेत कई मंत्री और आला नेताओं ने बाबा साहब को याद और उनको श्रद्धांजलि दी है.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ट्वीट करते हुए लिखा कि 'संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर जी के महापरिनिर्वाण दिवस पर शत-शत नमन'.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का ट्वीट

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने बाबा साहब को श्रद्धांजलि देते हुए अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट करते हुए लिखा कि 'देश के संविधान निर्माता, भारत रत्न बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर जी की पुण्यतिथि पर उन्हें कोटि-कोटि नमन, बाबा साहेब ने सामाजिक न्याय, एकता और समानता के लिए अपना जीवन समर्पित किया, उनके कार्य व विचार सदैव हमें प्रेरित करते रहेंगे.'

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता का ट्वीट

इसे भी पढ़ें- भारत रत्न डॉ भीमराव स्मारक आंबेडकर के आदर्शों को लोकप्रिय बनाएगा : मोदी

वहीं केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने अपने पोस्ट में लिखा कि 'भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर जी की पुण्यतिथि पर उन्हें शत शत नमन.'

केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा का ट्वीट

बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने अपने ट्विटर पोस्ट में बाबा साहब को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा कि 'संविधान निर्माता परम पूज्य बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी के महापरिनिर्वाण दिवस पर शत-शत नमन.'

सांसद निशिकांत दुबे का ट्वीट

बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा कि 'भारतीय संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जी की पुण्यतिथि पर कोटि-कोटि नमन.'

पूर्व सीएम रघुवर दास का ट्वीट

बीजेपी नेता सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि 'भारतीय संविधान के शिल्पकार, सामाजिक समरसता और न्याय के प्रणेता, महान समाज सुधारक, भारत के प्रथम कानून मंत्री भारत रत्न बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी की पुण्यतिथि पर कोटिशः नमन.'

बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी का ट्वीट

आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने अपने पोस्ट में बाबा साहब को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा कि 'अखंड भारत को एक सूत्र में बांधने तथा पिछड़े, दलित और वंचित समुदाय के जीवन में उत्तरोत्तर प्रगति एवं समृद्धि लाने वाले तथा महिलाओं की प्रगति के बड़े पैरोकार भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर जी की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि बाबा साहब अमर रहें!'

आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो का ट्वीट

ABOUT THE AUTHOR

...view details