रांचीः झारखंड इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) के प्रदेश कार्यकारिणी के लिए 19 दिसंबर को मतदान हुआ था. जिसका नतीजा शनिवार को आ गया. मतगणना के बाद चुनाव अधिकारी डॉ. एसएन प्रसाद ने नतीजे की घोषणा की.
इसे भी पढ़ें- Jharkhand IMA Election: झारखंड इकाई के पदाधिकारियों के चुनाव के लिए मतदान संपन्न, 25 दिसंबर को होगी मतगणना
आईएमए झारखंड चुनाव (IMA Jharkhand Elections) के नतीजों में धनबाद के प्रख्यात चिकित्सक डॉ. अरुण कुमार सिंह 92 वोट पाकर विजय घोषित किए गए. वहीं कोल्हान प्रमंडल से उपाध्यक्ष पद के लिए डॉ. केके सहगल को 104 वोट, सचिव पद के लिए डॉ. प्रदीप सिंह 105 और कोल्हान से संयुक्त सचिव पद के लिए उम्मीदवार डॉ. अजय कुमार सिंह कुल 115 वोट लाकर विजय हुए.
उपाध्यक्ष पद के लिए हेडक्वॉर्टर डॉ. आरके दास, उत्तरी छोटानागपुर से डॉ. बीरेंद्र कुमार पंकज, दक्षिणी छोटानागपुर से डॉ. रितेश रंजन, संथाल परगना से डॉ. आरएन प्रसाद, पलामू से डॉ. अजय कुमार सिंह निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं. वहीं कोषाध्यक्ष पद के लिए प्रख्यात नेत्र सर्जन डॉ. बीपी कश्यप निर्विरोध निर्वाचित हुए. इसी तरह संयुक्त सचिव के लिए हेडक्वॉर्टर के लिए डॉ. संजय कुमार जायसवाल, दक्षिणी छोटानागपुर से डॉ. देवनिश खेस, संथाल परगना से डॉ. गोपालजी शरण और पलामू से डॉ. सुरेंद्र कुमार सिंह निर्विरोध संयुक्त सचिव निर्वाचित हुए हैं.
IMA झारखंड के नवनिर्वाचित सचिव
मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट की मांग करेंगे- सचिव डॉ. प्रदीप कुमार सिंह
मतगणना के बाद सभी जीत दर्ज करने वाले उम्मीदवारों को सर्टिफिकेट निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. एसएन प्रसाद ने दी. वहीं इस जीत को राज्य के चिकित्सक समुदाय की जीत बताते हुए सचिव डॉ. प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि आने वाले दिनों में राज्य में मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट और क्लीनिकल स्टैब्लिशमेंट एक्ट की मांग IMA झारखंड तेज करेगा.