नई दिल्ली: पूर्व सांसद अजय कुमार की कांग्रेस में वापसी हो गई है. कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने उनकी कांग्रेस में वापसी कराई है. वह झारखंड कांग्रेस के अध्यक्ष रह चुके हैं. कुछ समय पहले इस्तीफा देकर आम आदमी पार्टी में चले गए थे. जहां उन्हें राष्ट्रीय प्रवक्ता और झारखंड का प्रभारी बनाया गया था.
वह कांग्रेस से पहले झारखंड विकास मोर्चा में थे और जमशेदपुर से उसी पार्टी से सांसद भी बने थे. झारखंड में कद्दावर नेता के रूप में उनकी पहचान है. आईपीएस अधिकारी रह चुके हैं. झारखंड कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा देते वक्त उन्होंने कुछ सहयोगियों पर पार्टी की जगह अपने निजी हितों को बढ़ावा देने और भ्रष्टाचार में लिप्त होने का आरोप लगाया था. तेज-तर्रार और कड़क आईपीएस माने जानेवाले अजय कुमार ने भारतीय पुलिस सेवा से त्यागपत्र देने के बाद टाटा मोटर्स ज्वाइन किया था. 2011 में उन्होंने झारखंड विकास मोर्चा के टिकट पर जमशेदपुर से लोकसभा उपचुनाव लड़ा था और जीत गए थे. 2014 में भी उसी पार्टी से लोकसभा चुनाव लड़े लेकिन हार गए.