रांची:जेएससीए स्टेडियम में 19 नवंबर को भारत और न्यूजीलैंड के बीच T20 मुकाबला खेला जाएगा. स्टेडियम में दर्शकों की एंट्री होगी या नहीं, यह अभी क्लियर नहीं हो पाया है. लेकिन खेल प्रेमियों ने राज्य सरकार से कोरोना प्रोटोकॉल के तहत दर्शकों के लिए छूट देने की मांग की है.
इसे भी पढे़ं: रांची इंडिया-न्यूजीलैंड टी20 के लिए प्रशासन और होटल प्रबंधन तैयार, जानिए कोरोना से बचने के लिए कितने सख्त होंगे नियम
भारत और न्यूजीलैंड के बीच 19 नवंबर को रांची के जेएससीए स्टेडियम में होने वाले T20 मुकाबले को लेकर झारखंड के खेल प्रेमियों में उत्साह है. हालांकि स्टेडियम में जाकर खेल प्रेमियों को मैच देखने की अनुमति मिलेगी या नहीं इसे लेकर अभी तक संशय बना हुआ है. सरकार की ओर से इसे लेकर अब तक कोई विशेष गाइडलाइन जारी नहीं की गई है. खेल प्रेमियों ने उम्मीद जताई है कि कम से कम 50 फीसदी दर्शकों को स्टेडियम में बैठने की अनुमति मिलेगी.
जेएससीए कर रही तैयारी
कोरोना के कारण लगभग डेढ़ साल से विभिन्न क्षेत्रों के साथ-साथ खेल जगत पर भी काफी बुरा प्रभाव पड़ा है. लेकिन धीरे-धीरे अब स्थिति सामान्य हो रही है. कोविड काल के दौरान पहला अंतरराष्ट्रीय मैच रांची में 19 नवंबर को होने जा रहा है. जेएससीए स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच T20 मुकाबला खेला जाएगा. इस मुकाबले की तैयारी को लेकर झारखंड क्रिकेट प्रबंधन की ओर से विभिन्न व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जा रहा है. हालांकि स्टेडियम में दर्शकों की एंट्री को लेकर असमंजस है. राज्य सरकार की ओर से इसे लेकर फिलहाल कोई गाइडलाइन जारी नहीं की गई है. जबकि तैयारियां यूएई की ही तरह स्टेडियम 50 फीसदी दर्शकों के एंट्री की हो रही है. मैच के मद्देनजर खिलाड़ियों के ठहरने की व्यवस्था भी रांची के एक बड़े होटल में की गई है.
इसे भी पढे़ं: भारत-न्यूजीलैंड टी20 संकट टला ! रेडिसन ब्लू में 80 कमरे हुए अरेंज, बायो बबल की तैयारी शुरू, पढ़िए पूरी रिपोर्ट
खेल प्रेमियों की अपील
खेल प्रेमियों ने राज्य सरकार से अपील किया है कि महेंद्र सिंह धोनी के शहर होने के नाते रांची के खेल प्रेमियों को स्टेडियम जाकर मैच देखने की अनुमति मिलनी चाहिए. कोरोना वायरस के रफ्तार को देखते हुए धीरे-धीरे चीजें सामान्य हो रही है. इस क्षेत्र को भी छूट मिलनी चाहिए .कोरोना महामारी से जुड़े प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए मैच देखने के इच्छुक खेल प्रेमियों को स्टेडियम आने की इजाजत देनी चाहिए.