रांची: मोरहाबादी मैदान में आंदोलन कर रहे सहायक पुलिसकर्मी अपने ही बातों से पलटते नजर आ रहे हैं. सरकार के प्रतिनिधियों से बातचीत के बाद सहायक पुलिसकर्मियों के प्रतिनिधियों ने यह कहा था कि आंदोलन अब समाप्ति की ओर है. लेकिन शाम होते ही मामला पूरी तरह से उलझ गया. अब सहायक पुलिसकर्मियों का कहना है कि उनका आंदोलन जारी रहेगा. क्योंकि वार्ता की बातें स्पष्ट नहीं है.
इसे भी पढ़ें:आंदोलनरत सहायक पुलिसकर्मियों की मांग पर राजनीति शुरू, बीजेपी ने सरकार पर साधा निशाना
मोरहाबादी मैदान में पिछले 37 दिनों से आंदोलन कर रहे सहायक पुलिसकर्मियों के कड़े रुख को देखते हुए सहायक पुलिसकर्मियों के एक दल को वार्ता के लिए रांची एसएसपी कार्यालय बुलाया गया. जहां एडिशनल होम सेक्रेटरी डोडे, आईजी अखिलेश झा, एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा, ग्रामीण एसपी नौशाद आलम, सिटी एसपी सौरभ के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक हुई. बैठक के बाद है पुलिसकर्मियों ने यह भरोसा दिलाया था कि उनका आंदोलन मंगलवार को खत्म हो जाएगा. लेकिन शाम होते ही पुलिसकर्मी अपने ही बातों से पलट गए.
सहायक पुलिसकर्मियों का आंदोलन
सीएम आवास घेराव का था कार्यक्रम
मंगलवार को सहायक पुलिसकर्मियों का सीएम आवास घेराव करने का कार्यक्रम था. इसे देखते हुए सरकार के प्रतिनिधियों की तरफ से सहायक पुलिसकर्मियों को वार्ता के लिए बुलाया गया था. ताकि सहायक पुलिसकर्मियों के साथ कोई टकराव ना हो. वार्ता में स्थाई नियुक्ति को छोड़ मानदेय वृद्धि, भत्ता, छुट्टी सहित अन्य मुद्दों पर सहमति बन गई थी. मांगों को पूरा करने के लिए सरकार के प्रतिनिधियों ने सहायक पुलिसकर्मियों से दो महीने का समय मांगा था.