झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

door to door survey: यास तूफान के कारण वैक्सीनेशन और कोरोना टेस्टिंग का काम हुआ प्रभावित - जोहार झारखण्ड न्यूज़ लाइव टुडे

रांची के ग्रामीण इलाको में डोर टू डोर(door to door survey) हेल्थ सर्वे अभियान पर यास तूफान का असर पड़ा है. जिसके 08 जिलों में वैक्सीनेशन(vaccination) और कोरोना टेस्टिंग का काम प्रभावित हुआ है.

door to door health survey campaign in ranchi
हेल्थ सर्वे अभियान

By

Published : May 28, 2021, 10:53 PM IST

रांची: झारखंड में 25 मई से शुरू हुए ग्रामीण इलाको में हेल्थ सर्वे अभियान पर यास तूफान का असर पड़ा है. 27 मई को राज्य के 08 जिलों पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा, सरायकेला, देवघर, खूंटी, लातेहार और रांची में हेल्थ सर्वे का काम प्रभावित हुआ. वहीं वैक्सीनेशन(vaccination) और कोरोना टेस्टिंग का काम भी इन जिलों में प्रभावित रहा.

ये भी पढ़ें-रांची: 18+ वैक्सीनेशन के लिए बुक करें स्लॉट, आज शाम 4 बजे से होगा जारी

10 लाख से ज्यादा घरों तक जा चुकी है टीम
ग्रामीण इलाकों में 10 लाख 88 हजार 920 घरों के 55 लाख 15 हजार 533 लोगों का स्वास्थ्य कार्यकर्ताओ ने हेल्थ जांच की है. इनमें से 36 हजार 116 लोगों का RAT टेस्ट किया गया. जिसमें अबतक कुल 755 लोगों में संक्रमण मिला है. जिसमें से 750 को होम आइसोलेशन किट देकर घर पर ही इलाज किया जा रहा है. जबकि 5 को कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराया गया है.

9 जिलों के ग्रामीण इलाके में मिले ज्यादा केस
स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारी के अनुसार राज्य के 09 जिले साहिबगंज, बोकारो, रांची, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, लोहरदगा, गिरिडीह, गुमला, लातेहार और गढ़वा के ग्रामीण इलाकों में ज्यादा केस मिल रहे हैं. जबकि अन्य 09 जिलों में एक भी केस नहीं मिल रहे हैं.

45+ वैक्सीनेशन तेज करने का निर्देश
झारखंड में 45+ का महज 28% ही वैक्सीनेशन(vaccination) हुआ है. जबकि राष्ट्रीय औसत 34 % है. मिली जानकारी के अनुसार 45+ में टीकाकरण की रफ्तार बढ़ाने का निर्देश केंद्र ने राज्य को दिया है. उन्होंने कहा कि जब राज्य को 45+ के लिए पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन(vaccine) दिया जा रहा है तो झारखंड पीछे क्यों है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details