रांची:झारखंड में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर रांची जिला प्रशासन अपनी पूरी तैयारी कर रहा है. कोरोना संक्रमण ना फैले और जो संक्रमित हैं उनका ठीक से इलाज किया जा सके इसकी कोशिश की जा रही है. इसी के तहत रांची उपायुक्त छवि रंजन के निर्देश के बाद जिले के सभी इंसिडेंट कमांडर के साथ दो-दो डॉक्टरों को जोड़ा गया है. रांची जिला में होम आइसोलेशन में रहने वाले कोरोना मरीजों की स्वास्थ्य जांच के लिए डॉक्टर उनके घर तक पहुंचेंगे.
रांची के 24 इंसिडेंट कमांडर के साथ 46 डॉक्टरों को टैग किया गया है. तमाड़ और राहे (ओपी) के इंसिडेंट कमांडर के साथ 1-1 जबकि बाकी 22 इंसिडेंट कमांडर के साथ 2-2 डॉक्टर को जोड़ा गया है. इंसिडेंट कमांडर के साथ टैग किए गए डॉक्टरों को उपायुक्त रांची ने निर्देश दिया गया है कि वह अपने-अपने क्षेत्र में होम आइसोलेटेड कोरोना मरीज के घर जाकर या फिर टेलीकम्युनिकेशन के माध्यम से उनका चिकित्सकीय जांच सुनिश्चित करें.
होम आइसोलेटेड कोरोना मरीजों के घर पहुंचेंगे डॉक्टर, टेलीकम्युनिकेशन से भी दी जाएगी चिकित्सकीय सुविधा - कोरोना मरीजों की स्वास्थ्य जांच
रांची में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रशासन अब होम आइसोलेटेड कोरोना मरीजों के घर डॉक्टरों को भेज रही है. इसके अलावा फोन से भी मरीजों के हाल जानकर उन्हें उचित निर्देश दिए जा रहे हैं. इसके लिए रांची के 24 इंसिडेंट कमांडर के साथ 46 डॉक्टरों को टैग किया गया है. डॉक्टर दो पालियों में काम करेंगे मरीजों को चिकित्सकीय परामर्श देंगे.
ये भी पढ़ें:सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन और बेटे हुए कोरोना संक्रमित, मुख्यमंत्री की रिपोर्ट नेगेटिव
इंसिडेंट कमांडर के साथ टैग किए डॉ अपने-अपने क्षेत्र में दो शिफ्ट में उपलब्ध रहेंगे. पहली पाली सुबह 6:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2:00 बजे से रात 10:00 बजे तक है. इस अवधि के दौरान होम आइसोलेटेड मरीजों को चिकित्सकीय जांच उपलब्ध हो सकेगी. झारखंड में बढ़ते कोरोना के केस को देखते हुए इस तरह का फैसला किया गया है. शनिवार 08 जनवरी को 5081 नए कोरोना मरीज मिले हैं. 1186 संक्रमितों के कोरोना मुक्त होने के बावजूद राज्य में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 21098 हो गयी है.