झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रांचीः लालू यादव के दांत में थी परेशानी, डॉक्टर ने दो दांत निकाले - चारा घोटाला मामला

लालू यादव के दांत में आई परेशानी के बाद लालू यादव के दो दांत को डॉक्टरों ने निकाल दिया है. फिलहाल लालू यादव का स्वास्थ्य सामान्य है.

Lalu Yadav, Rims, Rims Paying Ward, Fodder Scam Case, Lalu's teeth problem, लालू यादव, रिम्स, रिम्स पेइंग वार्ड, चारा घोटाला मामला, लालू के दांत में तकलीफ
लालू यादव

By

Published : Feb 18, 2020, 9:39 PM IST

Updated : Feb 19, 2020, 7:19 AM IST

रांची: रिम्स के पेइंग वार्ड में इलाजरत लालू यादव के दांत में बढ़ती परेशानी को देखते हुए डेंटल विभाग के वरिष्ठ डॉक्टर बी प्रजापति ने उनकी दो दांत निकाल दिया है. दांत निकालने के बाद डॉक्टर बी प्रजापति ने बताया कि लालू यादव का मसूड़ा काफी कमजोर हो गया था, जिस वजह से उनके दांत हिलने लगे थे. इसलिए दोनों दातों में बढ़ रही परेशानी को देखते हुए उनके दोनों दांतों को निकाल दिया गया.

देखें पूरी खबर

दो मोलर दांतों को निकाला गया

दांत निकालने के बाद लालू यादव के दांत का इलाज कर रहे डॉक्टर बी प्रजापति ने बताया कि 24 घंटे तक उन्हें खाने पीने के लिए परहेज किया गया है. सिर्फ मुलायम और ठंडे भोजन का ही सेवन करने के लिए कहा गया है. लालू यादव का इलाज कर रहे डॉक्टर उमेश प्रसाद बताते हैं कि पिछले दो दिनों से उनके दांतो में सिहरन हो रही थी. सिहरन को देखते हुए दवा दी गई थी, लेकिन आराम नहीं होने के कारण डेंटल विभाग के डॉक्टरों से संपर्क किया गया. जहां डॉक्टर बी प्रजापति ने उनके नीचे के दो मोलर दांतों को निकालने का निर्णय लिया.

ये भी पढ़ें-3 चोर चढ़े पुलिस के हत्थे, शहर के बीचों-बीच की थी लाखों की चोरी

मसूड़ा कमजोर

लालू यादव को पुलिस की निगरानी के बीच रिम्स के पेइंग वार्ड से डेंटल विभाग तक ले जाया गया. जहां डॉक्टर बी प्रजापति ने उनके दोनों दांतों को निकाला. वहीं, लालू यादव के साथ डॉक्टर उमेश प्रसाद और डीके झा भी मौजूद रहे. फिलहाल उनकी स्वास्थ्य सामान्य बताई गई है. दांत तोड़ने की मुख्य वजह उनके मसूड़े का कमजोर होना है.

Last Updated : Feb 19, 2020, 7:19 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details