रांची:डॉक्टरों को सुरक्षा देने की मांग को लेकर केंद्रीय आईएमए (Central IMA) के आह्वान पर झारखंड के सभी निजी और सरकारी डॉक्टरों ने काला बिल्ला लगाकर प्रदर्शन किया. जिसके बाद आईएमए भवन (IMA Bhawan) में धरना दिया.
ये भी पढ़ें-काला बिल्ला लगाकर आयुष चिकित्सकों प्रदर्शन, मांगें ना मानने पर आंदोलन की चेतावनी
क्या है डॉक्टरों की मांग
डॉक्टर समुदाय केंद्रीय स्तर पर अपनी सुरक्षा के लिए एक विशेष कानून की मांग कर रहे हैं ताकि हर दिन उनके खिलाफ बढ़ रही हिंसा पर रोक लगाई जा सके. सेंट्रल मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट (CMPA) की मांग कर रहे डॉक्टरों का कहना है कि हर दिन भीड़ जिस तरह डॉक्टरों के खिलाफ आक्रोशित हो रही है, उसके खिलाफ CMPA बना कर इसे IPC-CRPC से जोड़ा जाए.
झारखंड के हर जिले से ज्ञापन भेजेंगे डॉक्टरआईएमए झारखंड के महासचिव डॉ. प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि डॉक्टरों में सुरक्षा की भावना हो इसके लिए सेंट्रल मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट(CMPA) की मांग को लेकर झारखंड के सभी 24 जिलों से प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा जाएगा.
राष्ट्रीय स्तर पर प्रोटेक्शन एक्ट की जरूरत
आईएमए झारखंड की महिला विंग की अध्यक्ष डॉ. भारती कश्यप ने कहा कि महिला डॉक्टरों को सुरक्षा की ज्यादा आवश्यकता है और इसका एक मात्र रास्ता है कि राष्ट्रीय स्तर पर प्रोटेक्शन एक्ट की जरूरत है.