रांची: पिछले दिनों राजधानी के जोड़ा तालाब के पास रहनेवाले कोरोना संक्रमित पूर्व आईएएस की मौत के बाद रिम्स एवं अन्य सरकारी अस्पताल में भी काम करनेवाले कई डॉक्टरों के संक्रमित होने का खतरा बढ़ गया है. बरियातू के रहने वाले पूर्व आईएएस कोरोना के पॉजिटिव मरीज पाये गए थे और वह दिल्ली जाने से पहले राजधानी के लेक व्यू अस्पताल में अपना इलाज करवा चुके हैं.
लेक व्यू में काम करनेवाले RIMS के डॉक्टर छुपा रहे अपनी पहचान, बढ़ सकती है रिम्स प्रबंधन की परेशानी - बढ़ सकती है रिम्स प्रबंधन की परेशानी
रांची के बरियातू स्थित जोड़ा तालाब के पास रहनेवाले कोरोना संक्रमित पूर्व आईएएस की मौत के बाद रिम्स एवं अन्य सरकारी अस्पताल में भी काम करनेवाले कई डॉक्टरों के संक्रमित होने का खतरा बढ़ गया है. क्योंकि वे दिल्ली जाने से पहले कई अस्पतालों मेंअपना इला करवा चुके हैं, जिनमें राजधान की लेक व्यू अस्पताल भी शामिल है. जिसमें रिम्स के कई डॉक्टरों के जाने की बात कही जा रही है.
ये भी पढ़ें-ट्वीट कर फंसे सीएम हेमंत सोरेन, बीजेपी ने कहा- खुद करें पहल, मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने किया बचाव
वहीं, विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के हवाले से यह सूचना मिली है कि रिम्स के सर्जरी विभाग में काम करने वाले कई वरिष्ठ डॉक्टर हाल-फिलहाल तक लेकव्यू अस्पताल में मरीजों को देखने का काम कर रहे थे लेकिन प्रबंधन को अभी तक ऐसे डॉक्टरों की ना तो सूची मिली है और ना ही ऐसे डॉक्टर खुद अपनी पहचान लेकर सामने आ रहे हैं. हालांकि रिम्स के निदेशक ने आश्वस्त किया है कि रिम्स प्रबंधन की ओर से ऐसे डॉक्टरों की जानकारी इकट्ठा की जा रही है साथ ही उन्होंने उन डॉक्टरों से विनम्र अपील करते हुए कहा है कि अगर वह अपनी जानकारी खुद देते हैं तो उनकी पहचान को पूरी तरह से गोपनीय रखी जाएगी.