झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

लेक व्यू में काम करनेवाले RIMS के डॉक्टर छुपा रहे अपनी पहचान, बढ़ सकती है रिम्स प्रबंधन की परेशानी - बढ़ सकती है रिम्स प्रबंधन की परेशानी

रांची के बरियातू स्थित जोड़ा तालाब के पास रहनेवाले कोरोना संक्रमित पूर्व आईएएस की मौत के बाद रिम्स एवं अन्य सरकारी अस्पताल में भी काम करनेवाले कई डॉक्टरों के संक्रमित होने का खतरा बढ़ गया है. क्योंकि वे दिल्ली जाने से पहले कई अस्पतालों मेंअपना इला करवा चुके हैं, जिनमें राजधान की लेक व्यू अस्पताल भी शामिल है. जिसमें रिम्स के कई डॉक्टरों के जाने की बात कही जा रही है.

Corona, कोरोना
रिम्स

By

Published : Apr 20, 2020, 7:21 PM IST

रांची: पिछले दिनों राजधानी के जोड़ा तालाब के पास रहनेवाले कोरोना संक्रमित पूर्व आईएएस की मौत के बाद रिम्स एवं अन्य सरकारी अस्पताल में भी काम करनेवाले कई डॉक्टरों के संक्रमित होने का खतरा बढ़ गया है. बरियातू के रहने वाले पूर्व आईएएस कोरोना के पॉजिटिव मरीज पाये गए थे और वह दिल्ली जाने से पहले राजधानी के लेक व्यू अस्पताल में अपना इलाज करवा चुके हैं.

देखें पूरी खबर
वहीं, विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रिम्स में कार्यरत कई ऐसे डॉक्टर हैं जो लैक व्यू अस्पताल में मरीजों का इलाज करते हैं. ऐसे में यह संभावना जताई जा रही है कि रिम्स के जो भी डॉक्टर लेक व्यू अस्पताल में मरीजों का इलाज करते थे और किसी कारणवश संक्रमित मरीज के संपर्क में आए हैं और वह अपनी पहचान बताने से बच रहे हैं तो ऐसे में रिम्स अस्पताल में काम करनेवाले अन्य चिकित्सकों के भी संक्रमित होने का खतरा बढ़ रहा है. इसको लेकर रिम्स के निदेशक डॉ डीके सिंह ने बताया कि ऐसे डॉक्टरों से अपील किया गया है कि जो भी डॉक्टर पिछले कुछ दिनों के भीतर लैक व्यू अस्पताल में जाकर मरीजों की जांच किये हैं, वह अपनी पहचान बताकर अस्पताल में काम करनेवाले अन्य चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मचारियों को सुरक्षित करने का काम करें. लेकिन अब समस्या यह आ रही है कि रिम्स में कार्यरत जो डॉक्टर लेक व्यू अस्पताल में जाकर मरीजों को देखने का काम करते थे वह कानूनन रूप से गलत है और इसी डर से लेक व्यू अस्पताल में काम करने वाले रिम्स के कई डॉक्टर प्रबंधन के सामने आने से बच रहे हैं.

ये भी पढ़ें-ट्वीट कर फंसे सीएम हेमंत सोरेन, बीजेपी ने कहा- खुद करें पहल, मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने किया बचाव

वहीं, विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के हवाले से यह सूचना मिली है कि रिम्स के सर्जरी विभाग में काम करने वाले कई वरिष्ठ डॉक्टर हाल-फिलहाल तक लेकव्यू अस्पताल में मरीजों को देखने का काम कर रहे थे लेकिन प्रबंधन को अभी तक ऐसे डॉक्टरों की ना तो सूची मिली है और ना ही ऐसे डॉक्टर खुद अपनी पहचान लेकर सामने आ रहे हैं. हालांकि रिम्स के निदेशक ने आश्वस्त किया है कि रिम्स प्रबंधन की ओर से ऐसे डॉक्टरों की जानकारी इकट्ठा की जा रही है साथ ही उन्होंने उन डॉक्टरों से विनम्र अपील करते हुए कहा है कि अगर वह अपनी जानकारी खुद देते हैं तो उनकी पहचान को पूरी तरह से गोपनीय रखी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details