रांची: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पूरे देश के साथ-साथ झारखंड में भी लोग मास्क का प्रयोग कर रहे हैं. ताकि इस खतरनाक वायरस से बचाव में मदद मिल सके. लेकिन मास्क का उपयोग करने के बाद कई लोगों के द्वारा उपयोग किये हुए मास्क को इधर-उधर फेंक दिया जाता है जो कि डॉक्टरों के अनुसार से काफी खतरनाक है.
RIMS के चिकित्सकों ने की लोगों से अपील, कहा- यहां-वहां न फेंके मास्क - RIMS के चिकित्सकों ने की लोगों से अपील
रिम्स के माइक्रोबायोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ मनोज कुमार ने लोगों से यहां-वहां मास्क न फेंकने की अपील की है. उन्होंने कहा कि इन मास्क का उपयोग करने के बाद 3 फीट जमीन के अंदर गाड़ने का काम करें या फिर जला दें ताकि इसके विषाणु दूसरों में किसी भी माध्यम से न फैल सके.
![RIMS के चिकित्सकों ने की लोगों से अपील, कहा- यहां-वहां न फेंके मास्क अपनी टीम के साथ मनोज कुमार](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6697739-400-6697739-1586256068400.jpg)
ये भी पढ़ें-हेमंत सरकार के 100 दिन: कितने वादे हुए पूरे, कितने रह गए अधूरे, जानिए पूरी हकीकत
वहीं उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि इन मास्क का उपयोग करने के बाद 3 फीट जमीन के अंदर गाड़ने का काम करें या फिर जला दें ताकि इसके जीवाणु दूसरों में किसी भी माध्यम से न फैल सके. माइक्रोबायोलॉजी विभाग के डॉक्टर मनोज कुमार ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि जो भी लोग अपना मुंह ढकने के लिए रुमाल,तौलिया या फिर कपड़े का बना मास्क उपयोग कर रहे हैं वह अपने रुमाल,तोलिया और कपड़े के मास्क को ब्लीचिंग पाउडर के सलूशन में निश्चित रूप से धोएं. ब्लीचिंग पाउडर के 5% सलूशन में गर्म पानी के साथ कपड़े के मास्क तौलिया या फिर रुमाल को निश्चित रूप से धोने का काम करें जिससे इंफेक्शन समाप्त होता है और लोग सुरक्षित रहते हैं. ईटीवी भारत भी लोगों से अपील करता है कि कोरोना के इस बढ़ते संकट में स्वास्थ्य विभाग के गाइडलाइंस को ध्यान देकर समझे और उसे अपनाने का काम करें ताकि इस संकट से निजात मिल सके.