झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

सर्वाइकल कैंसर को लेकर स्वास्थ्य मंत्री के साथ डॉक्टरों की बैठक, रोकथाम के उपायों पर हुई चर्चा - रांची की खबर

रांची में सर्वाइकल कैंसर को लेकर स्वास्थ्य मंत्री के साथ आईएमए डॉक्टरों की एक बैठक हुई है. बैठक में महिलाओं में सर्वाइकल कैंसर की बीमारी की रोकथाम के उपायों पर चर्चा की गई.

doctors meeting with health minister
स्वास्थ्य मंत्री के साथ डॉक्टरों की बैठक

By

Published : Feb 16, 2022, 11:04 AM IST

Updated : Feb 16, 2022, 11:55 AM IST

रांची: महिलाओं में होने वाले सर्वाइकल कैंसर को लेकर स्वास्थ्य मंत्री और आईएमए की महिला विंग के डाक्टरों की एक बैठक हुई है. जिसमें डॉक्टर भारती कश्यप के अलावे राज्य के सभी जिलों के सिविल सर्जन, महिला रोग विशेषज्ञ एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जोड़ा गया. बैठक के दौरान कैंसर को लेकर जागरूकता बढ़ाने पर जोर दिया गया.

ये भी पढे़ं-झारखंड बनेगा देश का पहला सर्वाइकल कैंसर मुक्त राज्य, 50 प्रतिशत सदर अस्पतालों में लगायी गयी जांच मशीन

जागरूकता से रुकेगा कैंसर:बैठक में मौजूद स्वास्थ्य विभाग की नोडल पदाधिकारी डॉक्टर दीपावली ने बताया कि सर्वाइकल कैंसर के प्रति महिलाओं को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है. सहिया बहनों के माध्यम से भी राज्य के प्रजनन क्षमता वाली महिलाओं के बीच सर्वाइकल कैंसर से कैसे बचें इसकी जानकारी मुहैया करायी जा रही है. आइएमए में महिला विंग की अध्यक्ष भारती कश्यप ने बताया कि जिस प्रकार से अन्य बीमारियों के लिए स्वास्थ्य कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जाता है उसी प्रकार सर्वाइकल कैंसर की स्क्रीनिंग के लिए भी स्वास्थ्य कर्मियों को ट्रेनिंग दी जा रही है.

देखें वीडियो
सुरक्षित मातृत्व अभियान: डॉक्टर भारती कश्यप ने सुझाव देते हुए कहा कि सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत जिस प्रकार से महिलाओं को समय समय पर अस्पताल लाया जाता है उसी प्रकार सर्वाइकल कैंसर से भी बचाने के लिए प्रजनन क्षमता वाली महिलाओं को सहिया बहनों के द्वारा अस्पताल लाया जाए जिसका उन्हें प्रोत्साहन राशि दिया जाएगा.

बजट में एक करोड़ 32 लाख का प्रावधान:वहीं बैठक में मौजूद राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि सरकार द्वारा इसके लिए एक करोड़ 32 लाख का बजट में प्रावधान रखा गया है. सर्वाइकल कैंसर से महिलाओं को बचाने के लिए सभी जिला अस्पतालों में कालपोस्कॉप और क्रायो मशीनें लगाई जाएंगी. सभी जिलों के अधिकारियों को हिदायत देते हुए कहा गया है कि महिलाओं के स्वास्थ्य के प्रति जो भी अधिकारी एवं पदाधिकारी लापरवाही बरते उन पर कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Feb 16, 2022, 11:55 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details