रांची: झारखंड चिकित्सा के क्षेत्र में लगातार नए कीर्तिमान रचते जा रहा है. जिसका पिछले दिनों जीता जागता सबूत देखने को मिला रांची के श्री जगन्नाथ अस्पताल में. दरअसल, जमशेदपुर के रहने वाले संदीप सिंह का हाथ मशीन में फंसकर पूरी तरह से कट गया था. जिसमें उनकी हड्डी, नस और मांसपेसियां बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुके थे. लेकिन डॉक्टरों ने उसके कटे हुए हाथ को जोड़कर उनके जीवन में फिर से नई उम्मीद भर दी.
डॉक्टर सुधीर कुमार बताते हैं कि जिस भयावह तरीके से घायल का हाथ कट कर शरीर से अलग हुआ था उसे देखकर हम लोगों ने भी सोचा कि शायद इलाज करना मुश्किल होगा, लेकिन चिकित्सा धर्म को देखते हुए कटे हुए हाथ को हम लोगों ने जोड़ने के लिए इलाज शुरू किया और हमारी कोशिश रंग लाई. इसी के साथ इस कठिन ऑपरेशन को सफल बनाया गया.
ये भी पढ़ें-झारखंड के 12 मजदूरों की यूपी सड़क हादसे में मौत, बोकारो के रहने वाले थे सभी मजदूर
डॉक्टर सुधीर कुमार बताते हैं कि जिस प्रकार से मशीन में हाथ कटा था, वैसी स्थिति में हाथ को जोड़ना बहुत ही मुश्किल है, क्योंकि हाथ के नस हड्डी और कई अंग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुके थे, लेकिन हम लोगों ने सभी को मिलाकर काफी बारीकियों के साथ मरीज का ऑपरेशन कर उसके हाथ को फिर से वापस जोड़ दिया. इसीलिए आज रांची में यह ऑपरेशन कर एक नया कीर्तिमान कहा जा सकता है.