झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

डीएसपीएमयू को यूजीसी से मिला 12वीं का दर्जा, अब नैक की ओर से मूल्यांकन भी होगा - ugc news

डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय को यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन की ओर से 12वीं का दर्जा दे दिया गया है. इसे लेकर विश्वविद्यालय को यूजीसी की ओर से पत्र भेज दिया गया है.

doctor shyama prasad mukherjee university got 12th status
डीएसपीएमयू को यूजीसी से मिला 12वीं का दर्जा

By

Published : Mar 10, 2021, 7:56 AM IST

रांची:डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय को यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन की ओर से 12वीं का दर्जा दे दिया गया है. इसे लेकर विश्वविद्यालय को यूजीसी की ओर से पत्र भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ें-जमशेदपुर में सफाईकर्मियों को किया गया सम्मानित, कोरोना काल में किये गये कार्यों की सराहना

यूजीसी की एक्सपर्ट कमेटी के निरीक्षण के बाद विश्वविद्यालय को मिली 12वीं की मान्यता

12वीं का दर्जा देने के लिए डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय परिसर में 28 और 29 जनवरी को यूजीसी के एक्सपर्ट कमेटी की ओर से निरीक्षण किया गया था. उस दौरान यूनिवर्सिटी परिसर के तमाम पहलुओं को देखा गया था. शैक्षणिक वातावरण के साथ-साथ इंफ्रास्ट्रक्चर का भी अवलोकन किया गया था. यूजीसी की टीम की ओर से केंद्रीय स्तर पर तमाम बिंदुओं पर विचार विमर्श करने के बाद और विश्वविद्यालय की ओर से प्रस्तुत किए गए प्रजेंटेशन का आंकलन होने के बाद विशेषज्ञ समिति की ओर से 12वीं का दर्जा देने को लेकर निर्णय लिया गया है, हालांकि टीम ने दौरे के दौरान ही इसे लेकर सहमति दे दी थी. लेकिन अंतिम रूप से केंद्रीय स्तर पर इस विषय पर अब मुहर लग गई है. इससे संबंधित पत्र भी डीएसपीएमयू को स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेज दिया गया है .

मिलेगा अतिरिक्त फंड

हालांकि इस पत्र के साथ ही यूजीसी की ओर से विश्वविद्यालय को कई निर्देश दिये गये हैं. कहा गया है कि जल्द से जल्द विश्वविद्यालय एनसीसी की मान्यता प्राप्त करे. गौरतलब है कि यूजीसी की ओर से 12वीं का दर्जा देने के बाद विश्वविद्यालय को यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन से दिए जाने वाले फंड में बढ़ोतरी होगी. साथ ही और भी कई सहयोग केंद्रीय स्तर पर इस विश्वविद्यालय को मिलेगा. दूसरी ओर नैक की ओर से मूल्यांकन भी अब इस विश्वविद्यालय में हो सकेगा. इस उपलब्धि के बाद विश्वविद्यालय के वीसी, शिक्षक और कर्मचारियों में उत्साह है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details